Patna News : बेल पर अनंत सिंह हुए रिहा, कहा- जदयू से ही लड़ेंगे चुनाव

पंचमहला थाने के नौरंगा गांव में हुई गाेलीबारी के मामले में माेकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह बुधवार को 193 दिनों बाद जमानत पर बेऊर जेल से बाहर आये़

By SANJAY KUMAR SING | August 7, 2025 2:01 AM

संवाददाता, पटना : पंचमहला थाने के नौरंगा गांव में हुई गाेलीबारी के मामले में माेकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह बुधवार को 193 दिनों बाद जमानत पर बेऊर जेल से बाहर आये़ शाम करीब चार बजे उनके स्वागत के लिए उनके समर्थकाें की भारी भीड़ थी. जेल से बाहर आते ही उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया गया. इसके बाद वह कार से रवाना हाे गये. 22 जनवरी काे हुई गाेलीबारी के बाद उन्हाेंने 24 जनवरी काे सरेंडर किया था. इससे पहले पाेती की शादी के लिए उन्हें 17 घंटे का पैराेल मिला था. पटना हाइकाेर्ट ने उन्हें मंगलवार काे जमानत दे दी थी.

नीतीश की तारीफ की

अनंत सिंह ने जेल से निकलते ही खुद मोकामा से विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया. कहा कि जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. इस सीट से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अभी विधायक हैं. अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जम कर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सड़क, बिजली, पानी सभी काम कराये हैं. तेजस्वी यादव की योजनाओं की नकल करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि विपक्ष वाले हैं, तो विरोध करेंगे ही. अनंत सिंह को पिछले साल पटना हाइकोर्ट ने सबूतों के अभाव में एके-47 केस से बरी कर दिया था. ऐसे में अब उनके चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है. मालूम हो कि एके-47 बरामदगी मामले में 10 साल की सजा हाेने पर उनकी विधायिकी चली गयी थी. इसके बाद 2020 में माेकामा से उनकी पत्नी नीलम देवी ने राजद के टिकट पर उपचुनाव लड़ा और विधायक बनीं. 2024 में विश्वास मत के दौरान नीलम देवी ने एनडीए सरकार को समर्थन दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है