Anant Singh Arrested: अज्ञात स्थान पर किलाबंद हुए अनंत सिंह, कोर्ट से पुलिस नहीं मांगेगी अभी रिमांड

Anant Singh Arrested: आखिरकार मोकामा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना पुलिस ने कुख्यात और गैंगस्टर से नेता बने दुलारचंद यादव मर्डर केस में गिरफ्तार कर लिया है.

By Ashish Jha | November 2, 2025 10:26 AM

Anant Singh Arrested: पटना. पटना पुलिस ने दुलारचंद यादव हत्याकांड में शनिवार की रात मोकामा से जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार की देर रात करीब 34 मिनट की पूछताछ के बाद अनंत सिंह को बाढ़ के बेढ़ना गांव से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर लेकर गयी है. इस पूरे ऑपरेशन को पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने खुद ऑपरेट किया है. पटना एसएसपी ने इस संबंध में मीडिया से केवल एक लाइन की जानकारी दी कि अनंत सिंह को एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. पहले अनंत सिंह को पटना लाने की बात कही गयी थी.

Anant Singh Arrest : अज्ञात स्थान पर ले जाए गए अनंत सिंह

पहले अनंत सिंह को पटना लाने की बात कही गयी थी, लेकिन फिर सुरक्षा कारणों और पिछले घटनाक्रम को देखते हुए उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले जाने की सूचना आयी. इसके पीछे कारण बताया जाता है कि पटना पुलिस को शक था कि अनंत सिंह के साथ भी किसी अप्रिय घटना हो सकती है. शनिवार की देर रात पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने अचानक फैसला बदला और पटना के बदले उन्हें किसी अज्ञात जगह पर भेज दिया. बताया जाता है कि पुलिस उन्हें लेकर बाढ़ के लिए पटना तो निकली, लेकिन थाने या जेल भेजने के बजाए अनंत सिंह को बेहद ही गोपनीयता के साथ किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. वहां किलेबंदी कर दी गयी है.

Bihar Chunav 2025: कोर्ट से रिमांड की मांग नहीं करेगी पुलिस

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस संबंध में मीडिया से केवल एक लाइन की जानकारी दी कि अनंत सिंह को एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. एक सवाल के जबाव में पटना एसएसपी ने बताया कि पुलिस अभी अनंत सिंह की रिमांड की मांग कोर्ट से नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि 30 तारीख को मोकामा में पथराव के बाद हुए दुलारचंद यादव की मौत के मामले में अनुसंधान जारी है. इस मामले में आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया है. इसी के तहत जदयू उम्मीदवार आनंद सिंह की बेढ़ना गांव से गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम की भी गिरफ्तारी हुई है. दोनों अनंत सिंह के पैतृक लदमा गांव के ही रहने वाले है. वो दोनों भी घटनास्थल पर मौजूद थे.

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट

Also Read: Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का ‘प्रण’ तो नीतीश कुमार का ‘संकल्प’, एनडीए के घोषणापत्र में नये बिहार का विजन