सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आवंटन रिजल्ट जारी, कल तक स्वीकार करनी होगी सीट

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परामर्श (एआइएसएसएसी) 2025 के तहत छठी और नौवीं में प्रवेश के लिए पहले राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है.

By ANURAG PRADHAN | June 27, 2025 9:08 PM

पटना.

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परामर्श (एआइएसएसएसी) 2025 के तहत छठी और नौवीं में प्रवेश के लिए पहले राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी अपना आवंटन स्टेटस pesa.ncog.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. पहले राउंड में चयनित उम्मीदवारों को अपनी सीट 29 जून रात 11:30 बजे तक स्वीकार करनी होगी. इसके बाद, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल प्रक्रिया की शुरुआत 30 जून को सुबह आठ बजे से होगी, जिसमें उम्मीदवारों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज मूल रूप में प्रस्तुत करने होंगे. उम्मीदवारों को चार जुलाई शाम पांच बजे तक दस्तावेज जमा करने और संबंधित शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि दी गयी है. वहीं, सभी स्कूलों को प्रवेश प्रक्रिया की स्थिति अपडेट करने की अंतिम तिथि पांच जुलाई शाम छह बजे निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है