Bihar Rain Alert: बिहार के सभी 38 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन 12 जिलों में IMD की खास चेतावनी
Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है. राज्य के सभी 38 जिलों में आज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए तेज हवाओं और आकाशीय बिजली को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है.
Bihar Rain Alert: बिहार में गर्मी के बीच मौसम ने करवट ले ली है. राज्य के सभी 38 जिलों में गुरुवार को आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने पटना समेत 26 जिलों में येलो अलर्ट वहीं 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 50 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने खासकर आकाशीय बिजली को लेकर लोगों को सतर्क रहने को कहा है. राज्य के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. पूर्वा हवा बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रही है, जिससे मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. 19 अप्रैल तक यह असर बना रह सकता है.
राजधानी पटना का भी पारा पहुंचा 35 डिग्री के पार
पिछले 24 घंटों में रोहतास, गोपालगंज और बक्सर सबसे गर्म जिले रहे. तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है. राजधानी पटना में भी पारा 35 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, 19 अप्रैल के बाद राज्य में तेज गर्मी लौट सकती है और तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है.
बिहार में बिजली गिरने की घटनाएं चिंता का विषय बन चुकी हैं. सिर्फ इस साल अब तक वज्रपात की वजह से 61 लोगों की मौत हो चुकी है. 2022-23 में यह आंकड़ा 400 तक पहुंच गया था.
मानसून सामान्य रहने की संभावना है
इस बार मानसून के सामान्य रहने की संभावना जताई जा रही है, जो किसानों के लिए राहत की खबर हो सकती है. मानसून की संभावित औसत वर्षा 992.2 मिमी के 90% से 104% के बीच रहने का अनुमान है. इससे खरीफ फसलों की बेहतर योजना बनाई जा सकती है.
Also Read: CM नीतीश को पसंद है पटना के इस रेस्टोरेंट का डोसा, कई बड़े नेता भी चख चुके हैं यहां का स्वाद
