आइसा ने स्नेहा कुशवाहा की मौत की उच्च स्तरीय जांच को लेकर किया प्रदर्शन

वाराणसी में बिहार की छात्रा स्नेहा कुशवाहा की संदिग्ध मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग को ले कर पटना विश्वविद्यालय में आइसा ने पटना कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 7:33 PM

संवाददाता, पटना

वाराणसी में बिहार की छात्रा स्नेहा कुशवाहा की संदिग्ध मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग को ले कर पटना विश्वविद्यालय में आइसा ने पटना कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया. आइसा विश्वविद्यालय अध्यक्ष नीरज यादव एवं सचिव कुमार दिव्यम ने कहा कि बिहार की बेटी स्नेहा कुशवाहा के परिजन स्नेहा की मौत पर जांच की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है. परिजनों का कहना है कि उनकी गैर मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया व उन पर दबाव डाल कर वाराणसी में ही शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया. परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका भी जतायी है. इस घटना ने यूपी सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. आइसा की मांग है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये व परिजनों को मुआवजा दिया जाये. मौके पर आइसा विश्वविद्यालय अध्यक्ष नीरज यादव, सचिव कुमार दिव्यम, उपाध्यक्ष अनिमेष चंदन, आकाश राव, प्रीति पासवान, सानू कुमार, करण कुमार, ओमकार कुमार, सहित दर्जनों विद्यार्थी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है