Bihar Weather Alert: सावधान! जम्मू से भी सर्द हुआ बिहार का यह शहर,पछुआ हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, अगले 120 घंटे भारी-IMD की बड़ी चेतावनी
Bihar Weather Alert: सोचिए, जब दिल्ली और जम्मू में धूप खिली हो और पटना उनसे भी ज्यादा सर्द हो जाए.बिहार इस वक्त उसी ठंड के दौर से गुजर रहा है.जनवरी का स्वागत बिहार किन मौसमों के साथ करेगा, यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.
Bihar Weather Alert: लगातार घने कोहरे, शीत दिवस और बर्फीली पछुआ हवाओं से जूझ रहे बिहार के लिए मौसम फिलहाल दोराहे पर खड़ा है. एक ओर दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में तापमान बढ़ने और धूप निकलने के संकेत हैं, तो दूसरी ओर उत्तर बिहार में घना कोहरा और कनकनी अभी भी आफत बने हुए हैं.
IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में राहत आंशिक रहेगी, पूरी तरह नहीं.
जम्मू-दिल्ली से ठंडा पटना
रविवार को पटना ने इस मौसम का तीसरा कोल्ड डे दर्ज किया. अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री से ज्यादा नीचे 16 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दिल्ली का अधिकतम तापमान 21.2 और जम्मू का 18.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यानी ठंड के मामले में पटना ने बड़े शहरों को भी पीछे छोड़ दिया.
IMD के अनुसार पछुआ हवाओं की रफ्तार 11 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही, जिसने ठंड की चुभन और बढ़ा दी.
दक्षिण बिहार को हल्की राहत, उत्तर बिहार में अब भी संकट
IMD अनुसार पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, भागलपुर, नवादा और आसपास के जिलों में कोहरे का असर पहले के मुकाबले कम हुआ है. विजबलिटी में सुधार आया है और दिन-रात के तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
इसके उलट मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, दरभंगा और समस्तीपुर जैसे उत्तर बिहार के जिलों में घना कोहरा बना हुआ है, जहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. बीते 24 घंटे में सबसे ठंडा दिन मुजफ्फरपुर में रिकॉर्ड हुआ, जहां अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
कोहरा और कोल्ड डे का दोहरा अटैक जारी
IMD ने अगले पांच दिनों के लिए बिहार में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि 3 जनवरी तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा. हालांकि कोल्ड डे की स्थिति कुछ जिलों तक सीमित रह सकती है.
राजगीर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम रहा, जबकि गया में विजबलिटी घटकर महज 50 मीटर तक पहुंच गई.
जनवरी की शुरुआत में कैसा रहेगा मौसम
IMD के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी, लेकिन कोहरे से तुरंत राहत नहीं मिलेगी. दिन की तुलना में रात की ठंड कम और दिन की सर्दी ज्यादा परेशान करेगी. यही वजह है कि शीत दिवस जैसी स्थिति दोबारा बन सकती है.
ठंड का असर- जनजीवन पर मार
कड़ाके की ठंड का असर जनजीवन पर साफ दिख रहा है. अलग-अलग जिलों से ठंड लगने से मौत की खबरें सामने आई हैं. प्रशासन की ओर से अलाव, रैनबसेरा और हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई है, लेकिन मौसम का सितम फिलहाल थमने के आसार नहीं दिखते.
बिहार में ठंड का यह दौर अभी लंबा खिंच सकता है. दक्षिण बिहार को जहां हल्की राहत मिल रही है, वहीं उत्तर बिहार के लिए सतर्कता जरूरी है. जनवरी की शुरुआत में तापमान जरूर बढ़ेगा, लेकिन कोहरे और कनकनी से फिलहाल पूरी निजात नहीं.
Also Read: Jharkhand Ka Mausam: अगले दो दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 7 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी
