Airport: खराब मौसम की वजह से बिहार की हवाई सेवा अस्त-व्यस्त, पटना और पूर्णिया एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट लेट
Airport: खराब मौसम के कारण पटना से दिल्ली से आने व दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक जोड़ी फ्लाइट शनिवार को रद्द कर दी गयी. इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता से आने और जाने वाली फ्लाइट रद्द रही.
मुख्य बातें
Airport: पटना. पिछले दो दिनों से शीतलहर और कोहरे का असर बिहार में हवाई सफर पर भी पड़ रहा है. शनिवार को भी पटना और पूर्णिया एयरपोर्टों से विभिन्न शहरों को जाने और आने वाली कई फ्लाइटें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट आयीं और गयीं. इनमें विभिन्न शहरों से आने वाली 9 फ्लाइटें और 15 विभिन्न शहरों को जाने वाली फ्लाइटें शामिल हैं. यात्रियों को 30 मिनट से लेकर तीन घंटे तक की देरी का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक असर दिल्ली रूट पर देखने को मिला. खराब मौसम के कारण पटना से दिल्ली से आने व दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक जोड़ी फ्लाइट शनिवार को रद्द कर दी गयी. इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता से आने और जाने वाली फ्लाइट रद्द रही.
पटना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया और इंडिगो की एक जोड़ी फ्लाइट रद्द
अचानक फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिलने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों की तलाश में परेशान रहे, तो कई यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी. शनिवार को सुबह से देर शाम तक पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ रही. लगातार फ्लाइट देर होने की वजह से प्रस्थान और आगमन हॉल में लोग अपने-अपने विमानों की जानकारी के लिए परेशान नजर आये. हालांकि एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को फ्लाइट देर होने की सूचना दिया गया. लेकिन बार-बार समय बदलने से यात्रियों ने एयरलाइंस के प्रतिनिधियों पर गुस्सा भी जाहिर किया.
कोहरे के कारण पूर्णिया एयरपोर्ट से दूसरे दिन भी उड़ान सेवा प्रभावित
पूर्णिया में घने कोहरे और बेहद कम विजिबिलिटी के चलते शनिवार को भी हवाई सेवाएं प्रभावित रहीं. खराब मौसम के कारण पूर्णिया एयरपोर्ट से इंडिगो की पूर्णिया से कोलकाता जानेवाली फ्लाइट रद्द करनी पड़ी. पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डी के गुप्ता ने बताया कि खराब मौसम की वजह से पूर्णिया एअरपोर्ट से कोलकाता के लिए इंडिगो की फ्लाइट रद्द कर दी गयी. एक दिन पूर्व शुक्रवार को भी एक दिल्ली की एक फ्लाइट कैंसिल हुई थी.शनिवार को पूर्णिया एयरपोर्ट से चार विमानों का परिचालन हुआ. इसमें 517 यात्रियों का आगमन हुआ और 508 यात्री यहां से रवाना हुए. इस तरह पूर्णिया एयरपोर्ट से 1025 यात्रियों की आवाजाही हुई.ज्ञात हो कि पूर्णिया एयरपोर्ट से रोजाना दस फ्लाइट है.इसमे से पांच फ्लाइट आगमन और पांच प्रस्थान करती है.
गया एयरपोर्ट पर सामान्य रही विमानों की आवाजाही
मौसम में आये बदलाव व कोहरे के बीच शनिवार को गया एयरपोर्ट के रास्ते विमानों की आवाजाही समान्य रूप से होती रही. इंटरनेशनल फ्लाइटों के साथ ही एयर इंडिया व इंडिगो के फ्लाइट दिल्ली से गया व कोलकाता से गया व दिल्ली के लिए उड़ान भरी. गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि शनिवार को सभी विमानों की आवाजाही सामान्य रूप से हुई. हालांकि, विमानों को तय समय में गया एयरपोर्ट तक पहुंचने में थोड़ा विलंब अवश्य हुआ, पर सामान्य रूप से विमानों की आवाजाही हुई.
Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश
