Bihar News: पीएम मोदी के बाद अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने की नीतीश कुमार की तारीफ

बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को सबसे बड़ा समाजवादी नेता बताया है. यह वाकई में सही है. सीएम नीतिश कुमार ने समाजवाद का सबसे बड़ा उदाहरण पेश किया है.

By Prabhat Khabar | February 11, 2022 1:28 PM

बिहार में जदयू समेत अन्य दलों के नेता लगातार बिहार को ‘विशेष राज्य’ का दर्जा देने की मांग कर रहे है. पिछले कुछ समय से बिहार में विशेष राज्य के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार को लगातार निशाने पर लेने वाले बीजेपी के अध्यक्ष संजय जयसवाल के सुर बदले-बदले दिखने लगा है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की प्रशंसा की है. संजय जायसवाल ने कहा है कि पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को सबसे बड़ा समाजवादी नेता बताया है. यह वाकई में सही है. सीएम नीतिश कुमार ने समाजवाद का सबसे बड़ा उदाहरण पेश किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सीएम नीतीश कुमार की तारीफ किए जाने और उन्हें समाजवादी नेता कहे जाने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि नीतीश कुमार एक समाजवादी नेता है और परिवारवाद से उन्हें कोई मतलब नहीं है. इस दौरान उन्होंने जदयू से चल रहे तकरार को भी गलत बताया है. संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी और जदयू में कोई दूरी नहीं थी आज भी दोनों दल एक हैं, इनमें कोई दूरी नहीं है.

कर्नाटक हिजाब मामले पर बात करते हुए संजय जयसवाल ने कहा कि कुछ लोग देश का माहौल खराब करते हैं. यूनिफार्म सभी के लिए अनिवार्य है, इसलिए इसपर विवाद नहीं करनी चाहिए. यह सभी स्कूली बच्चों के लिए लागू है. किसी भी स्कूल में यूनिफार्म इस लिए होता है कि बच्चें सब एक समान रहे और शिक्षा ग्रहण करें. बच्चे जाति धर्म से दूर रहे, इस लिये स्कूल में यूनिफार्म बनाया जाता है. इस पर जानबूझ कर विवादों को खड़ा किया जा रहा है. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने स्कूलों में भगवा गमछा लेकर जाने को भी गलत बताया है.

Next Article

Exit mobile version