जालंधर और सहारनपुर के बाद अब बिहार के गांव से दिखने लगी हिमालय की चोटियां, तस्वीरें वायरल

पटना : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश में लगाये गये लॉकडाउन के कारण प्रदूषण काफी कम हो गया है. इससे सदृश्यता भी बढ़ गयी है. सैकड़ों किलोमीटर दूर की चीजें भी दृष्टिगोचर होने लगी हैं. सबसे पहले जालंधर, उसके बाद सहारनपुर से सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित हिमालय की चोटियां दिखने की खबर आयी. अब बिहार के सीतामढ़ी से हिमालय की चोटियां भी दिखने लगी हैं.

By Kaushal Kishor | May 7, 2020 12:01 PM

पटना : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश में लगाये गये लॉकडाउन के कारण प्रदूषण काफी कम हो गया है. इससे सदृश्यता भी बढ़ गयी है. सैकड़ों किलोमीटर दूर की चीजें भी दृष्टिगोचर होने लगी हैं. सबसे पहले जालंधर, उसके बाद सहारनपुर से सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित हिमालय की चोटियां दिखने की खबर आयी. अब बिहार के सीतामढ़ी से हिमालय की चोटियां भी दिखने लगी हैं.

सीतामढ़ी की सिंहवाहिनी ग्राम पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की है. सीतामढ़ी शहर और आसपास के लोगों के लिए हिमालय देखने की अनुभूति कौतूहल का विषय बनी हुई है. बिहार में पिछले दिनों हुई बारिश से वातावरण के धूल-कण भी काफी कम हो गये हैं. हिमालय की तस्वीर खींच कर लोग कैमरे में कैद करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि चार दशक से पहले हिमालय की चोटियां गांव से दिखती थी. बाद में प्रदूषण बढ़ने के साथ हिमालय की चोटियां दिखना बंद हो गयीं.

सबसे पहले सीतामढ़ी की सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि ”हम सीतामढ़ी जिले के अपने गांव सिंहवाहिनी में अपनी छत से माउंट एवरेस्ट देख सकते हैं आज. प्रकृति खुद को संतुलित कर रही है. नेपाल के नजदीक वाले पहाड़ तो बारिश के बाद साफ मौसम में कभी-कभी दिख जाते थे. असल हिमालय के दर्शन अपने गांव से आज पहली बार हुए.”

इसके बाद भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कासवान ने मुखिया रितु जायसवाल की तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल से साझा करते हुए लिखा है कि ”जब बिहार के सिंहवाहिनी गांव के लोग एवरेस्ट को अपने घरों से देखते थे. वे कहते हैं कि यह दशकों के बाद हुआ.”

इससे पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हिमालय की तस्वीरों को भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. इन तस्वीरों में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बर्फ से ढके हुए पहाड़ नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को साझा करते हुए रमेश पांडे ने लिखा है कि, ”बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियां अब सहारनपुर से दिखाई दे रही हैं. लॉकडाउन और बारिश से एक्यूआई में काफी सुधार हुआ है.” इन तस्वीरों को एक आयकर विभाग के अधिकारी दुष्यंत ने वसंत विहार स्थित अपने घर की छत से ली थीं.”

वहीं, जालंधर से हिमालय की चोटियां दिखने की तस्वीर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ”जालंधर में मेरे घर की छत से धौलाधार श्रेणी कभी नहीं देखा. कभी इस बात की कल्पना भी नहीं की थी. यह हमलोगों के द्वारा धरती माता को प्रदूषण किये गये प्रभाव के स्पष्ट संकेत हैं.