Patna News : मुंबई में कपड़ा कारोबारी की हत्या का आरोपित पटना से गिरफ्तार

मुंबई पुलिस व एसटीएफ की टीम ने हत्या का आरोपित को आलमगंज इलाके से गिरफ्तार किया है.

By SANJAY KUMAR SING | August 9, 2025 1:49 AM

संवाददाता, पटना : मुंबई पुलिस व एसटीएफ की टीम ने हत्या के आरोपित गौरव राज उर्फ बाबला और रमेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों को आलमगंज इलाके से पकड़ा गया है. गौरव राज आलमगंज के चैलीटाड़ इका रहने वाला है, जबकि रमेश गुलजारबाग के सादिकपुर मछुआटोली का निवासी है.इन दोनों ने मुंबई के नया नगर थाना क्षेत्र में कपड़ा कारोबारी मो तबरेज उर्फ सोनू की गोली मार कर हत्या कर दी थी और फरार हो गये थे. इन दोनों के खिलाफ मुंबई के ठाणे नया नगर थाने में हत्या का केस तीन जनवरी, 2025 को दर्ज किया गया था. मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि ये लोग हत्या करने के बाद पटना भाग गये हैं. इस बात की जानकारी पटना एसटीएफ व पुलिस को भी दी गयी. इसके बाद टीम इन दोनों के पीछे लगी और आलमगंज इलाके में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मुंबई पुलिस दोनों को लेकर लौट गयी है. गौरव राज के खिलाफ मुंबई के नया नगर थाना के साथ ही आलमगंज में हत्या व आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है.

एक आपराधिक मामले का गवाह था तबरेज

मुंबई के नया नगर थाने के शांति शॉपिंग सेंटर के पास कारोबारी तबरेज की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. तबरेज एक आपराधिक मामले का गवाह था, जिसके कारण उसे कई दिनों से धमकी भी मिल रही थी. उसे गवाही नहीं देने को कहा जा रहा था. इसके कारण ही उसकी हत्या कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है