Aaj Bihar Ka Mausam: ठंड की दस्तक के साथ गिर रहा है बिहार का तापमान, पटना से पश्चिम चंपारण तक बदला मिजाज
Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह-सवेरे की हवा में अब हल्की सिहरन घुल गई है, खेतों में ओस की बूंदें चमकने लगी हैं और तापमान रातों-रात नीचे खिसक आया है.
Aaj Bihar Ka Mausam: अक्टूबर के मध्य तक पहुंचते-पहुंचते बिहार के मौसम ने करवट ले ली है. राजधानी पटना से लेकर पश्चिम चंपारण, गया, मुजफ्फरपुर, किशनगंज और कैमूर तक अब सुबह-शाम हल्की ठंड का असर महसूस किया जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि आने वाले हफ्तों में तापमान और नीचे जाएगा और नवंबर के मध्य तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड का आगमन हो जाएगा.
रात के तापमान में लगातार गिरावट, ओस और हल्का कोहरा दिखने लगा
बिहार में रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान में बीते 24 घंटों में करीब 2.6°C तक की कमी दर्ज की गई. तीन जिलों में न्यूनतम तापमान 20°C से नीचे चला गया, जबकि अधिकांश जगहों पर 20 से 22°C के बीच रिकॉर्ड किया गया. सुबह-सवेरे खेतों और सड़कों पर ओस की बूंदें दिखने लगी हैं और कई ग्रामीण इलाकों में हल्का कोहरा भी छाने लगा है.
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में हवा की दिशा और गति में बदलाव हुआ है. उत्तरी दिशा से चलने वाली ठंडी हवाओं ने राज्य में ठंड का शुरुआती असर बढ़ा दिया है. ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय खेतों में काम करने वालों को अब हल्की ठंड महसूस हो रही है, जबकि शहरी इलाकों में भी लोग सुबह की सैर के दौरान हल्की सिहरन महसूस करने लगे हैं.
दिन में धूप में नरमी, बादलों और हवा ने बढ़ाई ठंडक
राज्य के अधिकांश भागों में इन दिनों आंशिक बादल छाए रहने और मध्यम गति (30 किमी/घंटा तक) की हवा चलने की संभावना बनी हुई है. इस वजह से दिन के तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. अधिकतम तापमान 28°C से 32°C के बीच और न्यूनतम तापमान 18°C से 22°C के बीच रहने का अनुमान है.
धूप में अब वह चुभन नहीं रही जो सितंबर के आखिरी हफ्तों में थी. हवा में ठंडक घुलने लगी है और सुबह-शाम की सैर अब सुहानी महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.
नवंबर में बढ़ेगी ठंडक, दिसंबर-जनवरी में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि नवंबर की शुरुआत से ही ठंडक में इजाफा होगा. इस साल बिहार में सर्दी कुछ ज्यादा तीखी रहने की संभावना जताई गई है. नवंबर के मध्य से ही उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं का असर प्रदेश में दिखने लगेगा, जिससे न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जाएगी.
दिसंबर और जनवरी के महीनों में तो ठंड हाड़ कंपा देने वाली होगी. कोहरे और पाले का असर विशेष रूप से उत्तर बिहार के जिलों में ज्यादा दिखेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, समय से पहले ठंड की दस्तक किसानों के लिए भी अहम संकेत है — रबी फसल की बुआई की तैयारी में अब तेजी लाने की जरूरत है.
