Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में सर्दी की दस्तक, अक्टूबर में ही ठिठुरन बढ़ी, जानें कहां गिरेगा तापमान सबसे ज्यादा
Aaj Bihar Ka Mausam: सुबह की नरम धूप, शाम की सिहरन और देर रात चादर में दुबकने का मौसम… बिहार में ठंड ने आधिकारिक रूप से दस्तक दे दी है. इस बार सर्दी ने अक्टूबर में ही रफ्तार पकड़
Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में मौसम का मिजाज बदल चुका है. अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में ही दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से न सिर्फ सुबह-शाम की ठंडक बढ़ी है, बल्कि देर रात अब रजाई-चादर की जरूरत महसूस होने लगी है. मौसम विभाग ने शनिवार को पूरे राज्य में शुष्क मौसम का अनुमान जताया है, लेकिन दक्षिणी और पूर्वी जिलों में न्यूनतम तापमान 18-20°C तक लुढ़कने से ठंड का असर पहले ही तेज महसूस किया जा रहा है.
बदल गया मौसम का मिजाज
अक्टूबर का दूसरा पखवाड़ा शुरू होते ही बिहार में सर्दी के शुरुआती संकेत मिलने लगे हैं. सुबह की हवा में हल्की सिहरन घुल चुकी है और धूप की तपिश में भी अब नरमी महसूस हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस समय उत्तर भारत से उत्तर-पश्चिमी हवाएं बिहार की ओर आ रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिन और रात का तापमान अब धीरे-धीरे कम होता जाएगा, जो अगले कुछ हफ्तों में सर्दी को और तेज करेगा.
आज का तापमान और आसमान का हाल
शनिवार को बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा. आसमान में आंशिक बादल छाए रहने और हल्की गति की हवा चलने की संभावना है. धूप निकलेगी, लेकिन उसमें गर्मी के बजाय हल्की नरमी होगी. दिन का अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. रात के तापमान में गिरावट का रुख जारी रहेगा, जिससे सुबह-सुबह ठंड अधिक महसूस होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, यही उत्तर-पश्चिमी हवाएं आने वाले दिनों में सर्दी को और तेज करेंगी.
दक्षिणी और पूर्वी जिलों में पहले पहुंचेगी सर्दी
मौसम सेवा केंद्र के अनुसार पटना, गया, नालंदा, नवादा, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर जैसे दक्षिणी जिलों और किशनगंज, पूर्णिया, जमुई, भागलपुर, कटिहार जैसे पूर्वी हिस्सों में न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क चुका है. यह तापमान सामान्य से कम है और यही जिले सबसे पहले ठंड की चपेट में आ रहे हैं. राज्य के अन्य हिस्सों में फिलहाल न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
स्वास्थ्य पर असर और एहतियात जरूरी
मौसम में इस बदलाव का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ने लगा है. तापमान में अचानक उतार-चढ़ाव से बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी जैसी मौसमी बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं. डॉक्टरों की सलाह है कि सुबह-शाम घर से निकलते समय हल्के गर्म कपड़े पहनें और ठंडी हवा से बचाव करें. साथ ही गुनगुना पानी पीने और शरीर को गर्म बनाए रखने पर ध्यान देने की जरूरत है. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट का संकेत दिया है.
