Aaj Bihar Ka Mausam: अगले कुछ घंटों में इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, खूब गरजेंगे बादल, गिरेगा ठनका, IMD का अलर्ट

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार के 6 जिलों सारण, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, रोहतास, गया और शोखपुरा में अगले दो से तीन घंटों में भयंकर बारिश होगी. मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही सीतामढ़ी, शिवहर और औरंगाबाद में भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Preeti Dayal | September 14, 2025 1:28 PM

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज कुछ ज्यादा ही बिगड़ने वाला है. पटना मौसम विभाग की तरफ से 6 जिलों में अगले दो से तीन घंटों में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उन जिलों में सारण, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, रोहतास, गया और शोखपुरा शामिल है. इसके साथ ही तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, सीतामढ़ी, शिवहर और औरंगाबाद में भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान भारी बारिश के साथ जोर-जोर से बादल गरजने और ठनका गिरने की चेतावनी जारी की गई है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. इसके अलावा कई जिलों में दिनभर बादल छाए रह रहे हैं.

अगले 72 घंटों के लिए अलर्ट

दरअसल, दक्षिण-पूर्वी बिहार में 15 से 17 सितंबर तक भारी बारिश के आसार बने रहेंगे. यानी कि अगले 72 घंटे सावधानी बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग की माने तो, कई इलाकों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. साथ ही, भारी बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.

लोगों से की गई अपील

विभाग ने अपील की है कि वज्रपात और बिजली से बचाव के लिए लोग सुरक्षित जगहों पर शरण लें. खुले जगहों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है. खासकर किसानों को अलर्ट रहने की अपील की गई है. ऐसे मौसम में किसानों को खेत में नहीं रहने की सलाह दी गई है. मौसम की स्थिति सामान्य होने तक घरों में रहने की सलाह दी गई है.

कई हिस्सों में बढ़ रहा बाढ़ का खतरा

दूसरी तरफ लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. पटना में गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. कई निचले इलाकों में खतरा बढ़ गया है. लोगों की चिंता बढ़ गई है. हालांकि, आपदा प्रबंधन की टीम तटीय इलाकों पर नजर बनाई हुई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड में है.

Also Read: Bihar Police: बिहार में यहां से हो रही सबसे ज्यादा AK-47 की तस्करी, बिहार पुलिस ने किया बड़े नेटवर्क का खुलासा