Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में ठंड ने दी दस्तक, इस बार कंपा देगी सर्दी, IMD ने दिए संकेत

Aaj Bihar ka Mausam: अब न बारिश, न उमस… हवा में घुलने लगी है सिहरन. बिहार में ठंड की एंट्री हो चुकी है, और इस बार की सर्दी पिछले सालों से कुछ ज्यादा कड़ी होगी.

By Pratyush Prashant | October 12, 2025 7:37 AM

Aaj Bihar ka Mausam: सुबह की ओस, दिन में हल्की धूप और शाम ढलते ही हवा में सिहरन, बिहार में मौसम ने करवट ले ली है. मानसून की विदाई के साथ ही ठंड की आहट तेज हो गई है. मौसम विभाग (IMD) ने साफ संकेत दिए हैं कि इस बार सर्दी का असर सामान्य से ज्यादा कड़ा रहने वाला है. नवंबर से तापमान में गिरावट की रफ्तार और तेज होगी.

मानसून को अलविदा, शुष्क हुई हवा

बिहार में अब मानसून अपने आखिरी पड़ाव पर है. 15 अक्टूबर से पहले ही राज्य के सभी जिलों से बारिश रुखसत हो जाएगी. फिलहाल राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का आंकड़ा शून्य पर आ चुका है. आसमान में आंशिक बादल हैं लेकिन बरसात की कोई संभावना नहीं है.

दिन के तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव जारी है, जबकि रातें तेजी से ठंडी होने लगी हैं. पटना समेत कई जिलों में सूरज ढलते ही पछुआ हवा की वजह से हल्की सिहरन महसूस हो रही है. ग्रामीण इलाकों में सुबह के वक्त ओस की परत और कोहरा दिखने लगा है, यह सर्दी की शुरुआती दस्तक है.

पश्चिमी हवा से बढ़ेगी ठंड, नवंबर में बढ़ेगी सिहरन

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार उत्तर भारत में पश्चिमी हवा ज्यादा सक्रिय रहेंगे. इसका सीधा असर बिहार के मौसम पर पड़ेगा. नवंबर के पहले सप्ताह से ही ठंडी हवाओं का असर और तेज होगा. दिसंबर से जनवरी के बीच तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस बार दिन का तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री और रात का तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है. यानी, बीते सालों की तुलना में इस बार सर्दी कुछ ज्यादा ही ‘कंपा देने’ वाली होगी.

आज का मौसम: दिन में धूप, रात में ठंडक का एहसास

रविवार को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. हल्के बादलों के बीच 30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

पटना में शनिवार को आसमान पूरी तरह साफ रहा. दिन में धूप थी, लेकिन तल्खी नहीं थी. शाम को ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहाना हो गया. अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र ने फिलहाल तापमान में बड़े बदलाव की संभावना से इनकार किया है, लेकिन ठंडी हवाओं के असर के धीरे-धीरे बढ़ने की चेतावनी दी है.

IMD की चेतावनी — “सामान्य से कड़ी होगी सर्दी”

भारतीय मौसम विभाग ने इस साल सामान्य से ज्यादा सर्दी की संभावना जताई है. दिसंबर से जनवरी के बीच शीतलहर का असर गहरा रहेगा. 25 जिलों में मौसम पूरी तरह शुष्क हो गया है, जबकि 13 जिलों में हल्के बादल और 60% से अधिक नमी के चलते ठंड का असर महसूस होने लगा है.

लोगों को सलाह दी गई है कि समय रहते गर्म कपड़े और रजाई-चादर निकाल लें, क्योंकि सर्दी अब दस्तक दे चुकी है और इस बार इसकी ठिठुरन लंबी चलेगी.

Also Read: Jayaprakash Narayan Jail BreaK: जयप्रकाश नारायण की हजारीबाग जेल से फरारी की रोमांचक कहानी