Aaj Bihar Ka Mausam: पहाड़ों की बर्फबारी से कांपा बिहार, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, अगले 3 दिन में और गिरेगा तापमान

Aaj Bihar Ka Mausam: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की ठंडक अब बिहार की गलियों में महसूस होने लगी है. हवा की रफ्तार भले 40 किमी/घंटा तक की हो, लेकिन उसमें बर्फ का स्पर्श है जो सुबह की कॉफी को और जरूरी बना रहा है.

By Pratyush Prashant | November 8, 2025 8:06 AM

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में सर्दी ने दस्तक दे दी है. उत्तर भारत के पहाड़ों पर हुई हालिया बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों तक पहुंच चुका है. शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान दो से तीन डिग्री तक नीचे चला गया. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले दो से तीन दिनों में ठंड और बढ़ेगी. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी रहेगी और दिन की धूप में भी अब गर्माहट नहीं बचेगी.

पहाड़ों से चली सर्द हवाएं

उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर बिहार के मौसम पर साफ झलकने लगा है. शुक्रवार को राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में औसतन 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, वहीं न्यूनतम तापमान भी एक से दो डिग्री नीचे आ गया.

राजधानी पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा और छपरा समेत कई जिलों में दिन में धूप निकली, लेकिन हवा की ठंडक के कारण लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़े.

16°C पर पहुंचा रात का न्यूनतम तापमान

शुक्रवार की रात बिहार में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही. जिरादेई में न्यूनतम तापमान 16.4°C दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम था. दक्षिण बिहार के जिलों में रातें उत्तर बिहार की तुलना में ज्यादा सर्द हो चली हैं.


मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बिहार में रात का तापमान 20°C के करीब जबकि दक्षिण बिहार में यह 16°C तक पहुंच गया है. इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के दक्षिणी इलाके अधिक ठंड महसूस करेंगे.

धूप निकलेगी, पर गर्मी नहीं देगी

शनिवार को बिहार में सुबह हल्का कोहरा और दिन में हल्की धूप के साथ ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा. पछुआ हवा की गति 40 किमी/घंटा तक रहने की संभावना है. आसमान में हल्की धुंध छाए रहने की वजह से धूप का असर कमजोर रहेगा.
आज दिन का अधिकतम तापमान 28°C से 30°C के बीच और न्यूनतम तापमान 16°C से 20°C के बीच रह सकता है. ऐसे में दिन के समय धूप भले निकले, लेकिन उसका असर शरीर पर नहीं दिखेगा.

अगले तीन दिन और गिरेगा पारा

IMD ने स्पष्ट किया है कि अगले 48 से 72 घंटे में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर जारी रहेगा और ठंडक बढ़ेगी. बिहार के कई जिलों में सुबह और शाम के वक्त कोहरे की परत और घनी हो सकती है.
जैसे-जैसे हिमालयी इलाकों में बर्फबारी का दौर तेज होगा, वैसे-वैसे बिहार में भी ठंड अपनी पूरी रफ्तार पकड़ लेगी.

पटना से दरभंगा तक, ठंड ने बदला रुटीन

राजधानी पटना में सुबह की शुरुआत अब धुंध और ठंडी हवा के साथ हो रही है. सड़कों पर निकलने वाले दफ्तर और स्कूल जाने वालों की संख्या सुबह के समय कम दिख रही है. वहीं गया और दरभंगा में भी लोगों ने जैकेट, स्वेटर और मफलर निकाल लिए हैं.
चाय और समोसे की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि सुबह और रात के समय बाहर निकलते वक्त गर्म कपड़े जरूर पहनें, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाव की विशेष जरूरत है.

आने वाले दिनों में मौसम का मूड

बिहार में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी बनी रहने के कारण तापमान में गिरावट जारी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के मध्य तक ठंड का यह असर और गहराएगा.
दिसंबर के पहले हफ्ते तक न्यूनतम तापमान 10°C तक पहुंचने की संभावना है. यानी सर्दी अब बस शुरुआती दौर में है और दिसंबर आते-आते बिहार पूरी तरह ठंड की चपेट में होगा.

Also Read: Bihar Politics : बीजेपी के साथ जाएंगे तेजप्रताप! रवि किशन से मुलाकात में किया इशारा, बोले- हम दोनों टीका लगाते हैं