Patna News : बांसघाट पर गंगा में नहाने गये युवक की डूबने से मौत
बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बांसघाट पर गंगा नदी में नहाने गये दो दोस्तों में एक डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
संवाददाता, पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बांसघाट पर गंगा नदी में नहाने गये दो दोस्तों में एक डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.एसडीआरएफ की टीम ने उसके शव को निकाला़ उसकी पहचान बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के मंदिरी का रहने वाले 40 वर्षीय मो शमशेर के रूप में की गयी है. वहीं, उसके साथ डूब रहे उसके दोस्त सन्नी की जान लोगों ने बचा ली है. मिली जानकारी के अनुसार शमशेर अपने दोस्त सन्नी के साथ गंगा नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान शमशेर और सन्नी डूबने लगे. लोगों ने दो युवकों को डूबता हुआ देख कर सन्नी को तो बचा लिया, लेकिन तब तक शमशेर गहने पानी में लापता हो गया. मोहम्मद शमशेर की पत्नी कुरैशा खातून ने बताया कि शमशेर नहाने की बात कह कर सुबह आठ बजे रूम से निकले थे. घर के इकलौते कमाने वाले थे. शमशेर को पांच बच्चे हैं. वह प्लंबर का काम करते थे.
देरी से सर्च ऑपरेशन शुरू करने पर परिजनों ने सड़क को किया जाम
दो घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद शमशेर का शव मिल गया. मृत शमशेर के भाई मोहम्मद शमशाद ने बताया कि खोजबीन काफी देर से शुरू की गयी. तीन घंटे के बाद एसडीआरएम की टीम आयी, जिससे स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क को जाम कर दिया था. हालांकि, स्थानीय थाने की मदद से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर हटा दिया गया. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शमशेर के शव को बरामद किया जा सका. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
