श्राद्ध कर्म से लौट रहे युवक की गौरीचक में गोली मार कर हत्या

patna news: फुलवारीशरीफ . पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत हंडेर गांव निवासी एक व्यक्ति की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 23, 2025 12:45 AM

फुलवारीशरीफ . पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत हंडेर गांव निवासी एक व्यक्ति की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान रामानंद सिंह के पुत्र अंजनी सिंह (45 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि अंजनी सिंह अपने किसी चाचा के साढ़ू के श्राद्ध भोज कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. बहुआरा और कंडाप पंचायत के बीच रास्ते में बाइक से लौटने के क्रम में अपराधियों ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी. गोली उनकी गर्दन में लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. गौरीचक थानाध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि अंजनी सिंह शादीशुदा थे, लेकिन वह अपनी पत्नी से अलग रहते थे. हत्या की इस घटना को लेकर हंडेर और आसपास के गांवों में तनाव का माहौल है. पुलिस ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में जुटी हुई है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. गौरीचक थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है