पटना से सामान ले लौट रहे युवक को ट्रक ने कुचला, मौत

patna news: फतुहा. फतुहा-दनियावां एनएच 30ए पर मंगलवार रात करीब आठ बजे बाइक पटना से अपने घर मछरियावां गांव लौट रहे एक युवक की जनार्दनपुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | March 12, 2025 12:17 AM

फतुहा. फतुहा-दनियावां एनएच 30ए पर मंगलवार रात करीब आठ बजे बाइक पटना से अपने घर मछरियावां गांव लौट रहे एक युवक की जनार्दनपुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. युवक फतुहा थाना क्षेत्र के मच्छरियावां गांव के सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र निकेश कुमार (25वर्ष) था. निकेश दो भाइयों में छोटा था. वह हाल में ही गांव में आइसक्रीम फैक्ट्री खोला था. इस स्क्रीम फैक्ट्री का सामान लाने पटना गया था. निकेश के पिता किसान हैं. अपने बेटे की मौत खबर सुनकर वे बेहोश हो गये.

शादी समारोह में गये वृद्ध की हादसे में गयी जान

मसौढ़ी. पटना-गया स्टेट हाइवे-01 के धनरूआ थाना स्थित तोताबिगहा मोड़ के पास मंगलवार की देर शाम 70 वर्षीय वृद्ध की अज्ञात वाहन के ठोकर से मौत हो गयी. मंगलवार की रात धनरूआ पुलिस की गश्त गाड़ी की नजर सड़क पर पड़े मृतक की लाठी पर गयी. पुलिस आसपास देखा तो सड़क किनारे गड्ढे में गिरे वृद्ध को धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आयी जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान थाना के पभेड़ी गांव निवासी जटहू यादव के रूप में हुई. सूचना पाकर परिजन थाना पहुंचे. परिजनों का कहना था कि घर से पभेड़ी मोड़ स्थित एक उत्सव हाल में गांव के शादी समारोह में भाग लेने निकले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है