शिक्षिका के साथ युवक ने की छेड़खानी, गिरफ्तार

patna news: दनियावां. प्रखंड के पीरबढ़ौना मध्य विद्यालय में कार्यरत एक महिला शिक्षक के साथ उसी गांव के एक युवक के द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 9, 2025 11:40 PM

दनियावां. प्रखंड के पीरबढ़ौना मध्य विद्यालय में कार्यरत एक महिला शिक्षक के साथ उसी गांव के एक युवक के द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित शिक्षिका ने दनियावां थाना में उक्त युवक के खिलाफ छेड़खानी करने का मामला दर्ज कराया है. बताया कि उक्त युवक कुछ दिन पूर्व भी शिक्षिका के साथ छेड़खानी की थी. दनियावां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी युवक विनय कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

अपहरण के मामले में दो को भेजा जेल

फतुहा. प्रखंड के नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव से नौ वर्षीय अंकुर कुमार उर्फ आलोक कुमार को अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपी भोला उर्फ करण कुमार और पवन कुमार को पूछताछ के बाद नदी थाना की पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. विदित हो कि मंगलवार अंकुर का अपहरण कर लिया गया था. हालांकि पुलिस ने दस के अंदर अंकुर को वैशाली सकुशल बरामद कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया था.

अवैध खनन में दो हाइवा और एक पोकलेन जब्त

मनेर. शेरपुर गंगा घाट स्थित अवैध गंगा बालू खनन की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान एक पोकलेन मशीन और दो हाइवा जब्त किया.

जिला खनन विभाग के इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने अवैध बालू खनन किये गये स्थल का जायजा लिया. इसके अलावा खनन विभाग के इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने मामले में उचित कार्रवाई के लिए जुटे रहे. मनेर थाना के एडिशनल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से शेरपुर गंगा घाट पर उजले रंग की गंगा बालू का खनन कुछ लोगों द्वारा कराया जा रहा है.

इसके बाद पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी की गयी. जिसमें एक पोकलेन और दो हाइवा को जब्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है