घर के आंगन में खेल रहे भाई-बहन पर गिरा दीवारी, बच्ची की मौत
patna news: पालीगंज. थाना क्षेत्र के बालिपांकड गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब घर में खेल रहे भाई-बहन के ऊपर मिट्टी और ईंट से बने घर की दीवार गिरने से मासूम बच्ची की मौत हो गयी.
पालीगंज. थाना क्षेत्र के बालिपांकड गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब घर में खेल रहे भाई-बहन के ऊपर मिट्टी और ईंट से बने घर की दीवार गिरने से मासूम बच्ची की मौत हो गयी. मृतका का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है. बालीपांकड निवासी विमल कुमार की सात वर्षीय पुत्री स्वीटी कुमारी अपने भाई मनीष कुमार के साथ घर के आंगन में खेल रही थी. घर के आंगन में पुरानी मिट्टी और ईंट से बनी दीवार अचानक दोनों बच्चों पर गिर गयी. इस घटना में दोनों बच्चे दीवारी के नीचे दब गये. घर के लोगों ने इस घटना को देखकर हो हल्ला किया. इसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने मिलकर दोनों बच्चों को मलबे से बाहर निकलकर पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. लेकिन डॉक्टर ने स्वीटी कुमारी को काफी देर पहले ही मौत हो जाने की बात कही. वहीं गंभीर रूप से घायल बच्ची के भाई मनीष कुमार को पीएमसीएच रेफर कर दिया है. मृतका के दादा चंदर यादव ने बताया कि बच्चे घर के आंगन में खेल रहे थे. इसी बीच अचानक दीवार गिर गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
