Patna News : राजीवनगर चौराहा तो हुआ क्लियर, पर दीघा यूटर्न पर लग जा रहा भीषण जाम
राजीवनगर चौराहे पर जाम की समस्या को दूर करने के लिए शुक्रवार को हाफ वन-वे की नयी व्यवस्था लागू की गयी, जिसके बाद लोगों को नयी परेशानी झेलनी पड़ रही है़
संवाददाता, पटना : राजीवनगर चौराहे पर जाम की समस्या को दूर करने के लिए शुक्रवार को हाफ वन-वे की नयी व्यवस्था लागू की गयी, जिसके बाद लोगों को नयी परेशानी झेलनी पड़ रही है़ नयी ट्रैफिक व्यवस्था से राजीव नगर चौराहे पर तो जाम नहीं लगा, लेकिन पश्चिमी सर्विस लेन में मगधी होटल से लेकर राजीवनगर चौराहा और फिर राजीवनगर चौराहे से दीघा की ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं. हुआ यह कि आर ब्लॉक और राजीवनगर से बड़ी संख्या में वाहन दीघा की ओर भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा आर ब्लॉक से अटल पथ के रास्ते भी दीघा की ओर जाने के लिए सर्विस लेन पर उतर रहे हैं. इन दो कारणों के अलावा दीघा से भी बड़ी संख्या में वाहन रांग सर्विस लेन में आ रहे हैं. अब तीनों ओर से वाहनों का दबाव इतना बढ़ गया कि दीघा अंडरपास व सर्विस लेन पूरी तरह पैक हो गये. पहले लोग राजीवनगर नाला व आर-ब्लॉक-दीघा सर्विस लेन से पाटलिपुत्र साईं मंदिर की ओर जाने के लिए कुछ मिनटों में दूरी तय करते थे. लेकिन, नयी ट्रैफिक व्यवस्था के लागू कर ट्रैफिक एसपी ने लोगों को तीन किमी घूम दिया है. हैरत की बात यह कि नयी व्यवस्था लागू तो कर दी, लेकिन दीघा व दीघा अंडरपास पर कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात नहीं किया गया. अतिक्रमण से अंडरपास के पास रास्ता काफी संकीर्ण है. तीनों ओर से आ रहे वाहन अचानक से अंडरपास से पाटलिपुत्र की ओर जा रहे हैं, जिससे भीषण जाम लग रहा है.
राजीव नगर चौराहे पर ट्रैफिक में बदलाव अनुचित : विधायक
दीघा के विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने राजीव नगर चौराहे पर शुक्रवार से ट्रैफिक में बदलाव के फैसले को अनुचित बताया है और पुलिस प्रशासन से इस पर पुनर्विचार करने को कहा है. राजीव नगर से सांईं मंदिर या अटल पथ जाने वालों को करीब तीन किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. ट्रायल के दौरान पहले ही दिन राजीव नगर, इंद्रपुरी और अन्य इलाके के हजारों लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इससे इलाके के लोगों में रोष व्याप्त हो गया है. रूट डायवर्ट करने से अब दीघा चौराहे पर जाम की स्थिति बन गयी है. विधायक ने कहा कि अगर राजीव नगर चौराहे पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी जाये, तो जाम का हल निकल सकता है. भाजपा राजीव नगर मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार के साथ एक शिष्टमंडल ने विधायक डॉ संजीव चौरसिया से मिल कर इस तुगलकी फरमान पर रोक लगवाने का आग्रह किया. शिष्टमंडल में आरसी सिंह, ललित मिश्रा,पिंटू गिरि, मुन्ना पटेल, निक्कू सिन्हा, मनोज कुमार, उमेश्वर ठाकुर, अमोद दता, वीरेंद्र कुमार, इंदु उपाध्याय, इंदु शर्मा, पंकज कुमार, राहुल कुमार, बिंदी देवी शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
