इंटर परीक्षा में खराब रिजल्ट को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट, लिखा- बिहार की शिक्षा प्रणाली दोषी

पटना : भाजपा सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज ट्वीट कर इंटर परीक्षा के खराब रिजल्ट के लिए बिहार की शिक्षा प्रणाली को दोषी बताया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीटमेंलिखा है कि बिहार बोर्ड का इतना खराब रिजल्ट देखकर दुखी हूं. उन्होंने आगे लिखा है कि यह जानकर दुख हो रहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 4:17 PM

पटना : भाजपा सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज ट्वीट कर इंटर परीक्षा के खराब रिजल्ट के लिए बिहार की शिक्षा प्रणाली को दोषी बताया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीटमेंलिखा है कि बिहार बोर्ड का इतना खराब रिजल्ट देखकर दुखी हूं. उन्होंने आगे लिखा है कि यह जानकर दुख हो रहा है कि 65फीसदी बच्चे परीक्षा में फेल हो गये हैं और खासकर साइंस का रिजल्ट इतना खराब हुआ है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक एक अन्य ट्वीट मेंलिखा है कि इसकी वजह छात्रों को शिक्षा की अच्छी व्यवस्था मुहैया नहीं कराई गयी, खराब रिजल्ट के लिए पूरी शिक्षा प्रणाली दोषी है, इसमें छात्रों का कोई दोष नहीं है. उन्होंने आगे लिखा है कि मैं छात्रों के साथ हूं जिन्होंने मेहनत की और एेसे रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन किया है.न्होंने आगे लिखा है कि मैं छात्रों के साथ हूं जिन्होंने मेहनत की और एेसे रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन किया है.

साइंस-आर्ट्स ने डुबोया कॉमर्स ने बचायी लाज

शत्रुघ्न सिन्हा ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए लिखा है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. यह परीक्षा जीवन की आखिरी परीक्षा नहीं है. इससे सीख लेने की जरूरत है, इससे और मजबूती से निपटना चाहिए. यह जीवन की आखिरी परीक्षा नहीं है, जय बिहार!