लालू ‘ब्लैकमेलर”और नीतीश ‘धृतराष्ट्र”, BJP नेता गिरिराज सिंह का सियासी ट्वीट

पटना : बिहार बीजेपी दफ्तर पर हुए हमले के खिलाफ अब भाजपा नेताओं के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं. वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के बाद अब केंद्रीय मंत्री और फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश और लालू पर बड़ा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि नीतीश कुमार‘धृतराष्ट्र’हैं, वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 11:03 AM

पटना : बिहार बीजेपी दफ्तर पर हुए हमले के खिलाफ अब भाजपा नेताओं के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं. वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के बाद अब केंद्रीय मंत्री और फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश और लालू पर बड़ा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि नीतीश कुमार‘धृतराष्ट्र’हैं, वहीं लालू‘ब्लैकमेलर’हैं. गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीटर पेज पर एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में गिरिराज एक चैनल को बयान देते हुए दिख रहे हैं. गिरिराज सिंह कह रहे हैं कि लालू के खिलाफ जो भी कार्रवाई हुई वो नियमों के तहत की गयी थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी दफ्तर पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने हमला किया, यह कौन से लोकतंत्र में है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर कोई हमला करे.

गिरिराज ने चैनल से बातचीत में आगे कहा है कि मैं इस घटना के लिए लालू प्रसाद से ज्यादा नीतीश कुमार को जिम्मेदार मानता हूं, जो राज्य के मुखिया हैं. आज उनकी वहीं भूमिका हो गयी, जैसे महाभारत में लड़ाई के पात्र तो दुर्योधन रहे लेकिन धृतराष्ट्र के मोह ने महाभारत को परिवर्तित कर दिया. गिरिराज ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी हिम्मत नहीं हो रही है कि वे भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ अपनी जुबान खोल सकें. गिरिराज सिंह ने भाजपा दफ्तर पर हमले की निंदा करते हुए इसके लिए बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया. गौरतलब हो कि बुधवार को राजद और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हो गयी थी.

यह भी पढ़ें-
नीतीश कुमार मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं : गिरिराज सिंह