नयी दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर जनसभा करेंगे तेजस्वी, नीतीश करेंगे रोड शो

पटना / नयी दिल्ली : दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव को लेकर बिहार की राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, 18-19 अप्रैल को बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव , राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ जनसभाएं करेंगे. तेजस्वी यादव लोगों से एमसीडी चुनाव में राजद उम्मीदवारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2017 12:22 PM

पटना / नयी दिल्ली : दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव को लेकर बिहार की राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, 18-19 अप्रैल को बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव , राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ जनसभाएं करेंगे. तेजस्वी यादव लोगों से एमसीडी चुनाव में राजद उम्मीदवारों को सपोर्ट करने की अपील करेंगे. वहीं, दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री 9 अप्रैल को दिल्ली के बुराड़ी और बदरपुर में रोड शो और दो जनसभाएं करेंगे.

राजद ने अपने 15 उम्मीदवार को एमसीडी चुनाव के मैदान में उतार दिया है. हालांकि, बिहार में एनडीए के घटक दल लोजपा और आरएलएसपी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. लोजपा ने सभी 90 उम्मीदवारों के नाम को वापस ले लिया है. यूपी चुनाव के बाद कई पार्टियों ने एमसीडी चुनाव में अपने उम्मीदवारों के उतारने का फैसला वापस ले लिया है. बिहार से जदयू और राजद के उम्मीदवार एमसीडी चुनाव लड़ेंगे.