पटना-दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में 96 हजार रुपये की हुई चोरी

पटना जंक्शन से दिल्ली के लिए रवाना हुई स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में 96 हजार रुपये की चोरी हुई है. सेकेंड एसी में सवार हुए यात्री गुरुवार की सुबह दिल्ली जंक्शन पहुंचने से उतरने की तैयार करने लगे, तो पर्स से 96 हजार रुपये गायब मिले.

By Prabhat Khabar | July 3, 2020 10:40 AM

पटना : बुधवार को पटना जंक्शन से दिल्ली के लिए रवाना हुई स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में 96 हजार रुपये की चोरी हुई है. सेकेंड एसी में सवार हुए यात्री गुरुवार की सुबह दिल्ली जंक्शन पहुंचने से उतरने की तैयार करने लगे, तो पर्स से 96 हजार रुपये गायब मिले. परेशान यात्री ने आरपीएफ से शिकायत की. लेकिन, यात्री की शिकायत पर आरपीएफ की ओर से कार्रवाई नहीं की गयी. फिर, दिल्ली जीआरपी में अज्ञात कोच अटेंडेंट पर शक जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

यात्री पटना जंक्शन से दिल्ली के लिए स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस के सेकेंड एसी के कोच संख्या एइ-वन की बर्थ संख्या एक व तीन पर सवार हुए. इन दोनों यात्रियों का पीएनआर 6741904487 है, जो वरिष्ठ नागरिक हैं. यात्री ने बताया कि बेटी बीमार है और दिल्ली के हॉस्पिटल में भर्ती है. बेटी के इलाज के लिए नकद लेकर दिल्ली पहुंचे. रात्रि में एक कोच अटेंडेंट कुछ छिड़काव को लेकर बर्थ के पास आया, तभी नींद आ गयी. सुबह में नींद खुली, तो पर्स से रुपये गायब मिले. आरपीएफ व जीआरपी से शिकायत की है. लेकिन, गायब रुपये बरामद नहीं हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version