बोली राबड़ी, तेजस्वी में मुख्यमंत्री बनने के सारे गुण

पटना : बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को जायज ठहराया है. बिहार विधानमंडल परिसर में उन्होंने कहा कि उनके बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की राजद नेताओं की मांग उचित है. तेजस्वी में मुख्यमंत्री बनने के सारे गुण हैं. जनता भी इसकी मांग कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 7:31 AM

पटना : बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को जायज ठहराया है. बिहार विधानमंडल परिसर में उन्होंने कहा कि उनके बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की राजद नेताओं की मांग उचित है. तेजस्वी में मुख्यमंत्री बनने के सारे गुण हैं. जनता भी इसकी मांग कर रही है. जनता जैसा चाहेगी, वैसा होगा.

हालांकि, देर रात राबड़ी देवी अपने बयान से मुकर गयीं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार महागंठबंधन के नेता हैं. मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. राजद विधायक प्रो ऐज्या यादव ने कहा कि किसी भी दल का विधायक चाहता है कि उनके दल के नेता ऊंचे पद पर हों. तेजस्वी में मुख्यमंत्री बनने के सारे गुण हैं.

मालूम हो कि राजद कोटे से राजद सांसद बुलो मंडल, आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर, पार्टी विधायक सुरेंद्र यादव, विधायक भाई वीरेंद्र कुछ दिन पहले तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर चुके हैं. राजद नेताओं ने कहा था कि यूपी की तरह यहां भी युवा मुख्यमंत्री होना चाहिए.

सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता : श्याम रजक
पूर्व मंत्री व बिहार विधानसभा में उपनेता श्याम रजक ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और महागंठबंधन के नेता हैं. ऐसे सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. जो चाहे वे बोल सकते हैं. वहीं, कांग्रेस विधायक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मामला राजद का अंदरूनी मामला है. इस पर राजद को तय करना है. फिलहाल नीतीश कुमार प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.