JDU के मंत्री ने दिया मुसलमानों को लेकर आपत्तिजनक बयान

पटना : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का असर बिहार के नेताओं के बयानों पर साफ देखा जा सकता है. बिहार सरकार में जदयू के उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने एक विवादास्पद बयान दिया है. जदयू के मंत्री ने मुसलमानों को लेकर काफी आपत्तिजनक बयान दिया है. अब्दुल जलील ने मीडिया से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 6:22 PM

पटना : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का असर बिहार के नेताओं के बयानों पर साफ देखा जा सकता है. बिहार सरकार में जदयू के उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने एक विवादास्पद बयान दिया है. जदयू के मंत्री ने मुसलमानों को लेकर काफी आपत्तिजनक बयान दिया है. अब्दुल जलील ने मीडिया से बातचीत में भाजपा पर जमकर हमला बोला. मस्तान ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने यूपी के चुनाव में एक भी मुसलमानों को टिकट नहीं दिया. वहीं दूसरी ओर यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में जो मुसलमान बीजेपी में हैं वे सच्चे मुसलमान नहीं हैं.

अब्दुल जलील मस्तान के इस बयान के बाद बिहार में बयानों का एक और दौर चलने की आशंका जतायी जा रही है. राजनीतिक जानकारों की माने तो इस बयान के बाद बिहार में सियासी तूफान मचने के आसार नजर आने लगे हैं.