गोल्डेन जुबली समारोह का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

पटना : 12 फरवरी को पटना में होने वाले ईश्वरीय विश्वविद्यालय के गोल्डेन जुबली समारोह का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उदघाटन करेंगे. शुक्रवार को उनसे प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों का एक शिष्टमंडल मिला. ब्रह्मकुमारी बहनों ने उनसे विश्वविद्यालय के गोल्डेन जुबली के अवसर पर पटना के श्रीकृष्ण ममोरियल हॉल में 12 फरवरी को आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 7:53 AM
पटना : 12 फरवरी को पटना में होने वाले ईश्वरीय विश्वविद्यालय के गोल्डेन जुबली समारोह का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उदघाटन करेंगे. शुक्रवार को उनसे प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों का एक शिष्टमंडल मिला.
ब्रह्मकुमारी बहनों ने उनसे विश्वविद्यालय के गोल्डेन जुबली के अवसर पर पटना के श्रीकृष्ण ममोरियल हॉल में 12 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से चर्चा की और कार्यक्रम का उद्घाटन करने का अनुरोध किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दी. इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे भी उपस्थित थे.