केंद्रीय मंत्री पासवान को अस्पताल से छुट्टी मिली, आज शाम दिल्ली जायेंगे

पटना : सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर बीती 12 जनवरी को पटना स्थित पारस अस्पताल में भर्ती हुए केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. पटना स्थित पारस अस्पताल के हृदय रोग विभाग के निदेशक डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2017 3:18 PM

पटना : सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर बीती 12 जनवरी को पटना स्थित पारस अस्पताल में भर्ती हुए केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. पटना स्थित पारस अस्पताल के हृदय रोग विभाग के निदेशक डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पूरी तरह स्वस्थ होने पर उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. रामविलास के ओएसडी आरसी मीणा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री पासवान शनिवार की शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. अस्पताल से छुट्टी मिलने पर रामविलास पासवान अपने पुत्र और लोजपा सांसद चिराग पासवान के साथ एक कार में बैठकर पटना के श्रीकृष्णापुरी स्थित आवास के लिए रवाना हो गये.

पारस एचएमआरआई के निदेशक स्वास्थ्य सेवा के डॉक्टर तलत हलीम द्वारा शुक्रवार की रात जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था कि रामविलास पासवान का स्वास्थ्य स्थिर है, जिन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दिये जाने की संभावना है. बीती 12 जनवरी को दोपहर में दिल्ली से पटना पहुंचे रामविलास दो दिवसीय दौरे पर गत 13 जनवरी को खगड़िया जाने वाले थे. उनका रविवार 15 जनवरी को पटना स्थित लोजपा के प्रदेश कार्यालय में मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा के भोज में भाग लेने और फिर संवाददाता सम्मेलन के बाद अगले दिन 16 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना होने का कार्यक्रम था. बीमार पड़ जाने के कारण उनके ये सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये.