कुलपतियों की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल कोविंद से की मुलाकात
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की देर शाम राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. राजभवन में करीब डेढ घंटे तक हुई इस मुलाकात को राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलपति के पदों पर नियुक्ति के लिए कंसलटेशन के तौर पर देखा जा रहा है. इस दौरान शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की देर शाम राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. राजभवन में करीब डेढ घंटे तक हुई इस मुलाकात को राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलपति के पदों पर नियुक्ति के लिए कंसलटेशन के तौर पर देखा जा रहा है. इस दौरान शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी भी मौजूद थे. राज्य के नौ विवि में कुलपति के पद रिक्त होने वाले हैं. सभी कुलपतियोंं का अगले महीने कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और राज्यपाल के मुलाकात के दौरान वीर कुवंर सिंह विवि आरा और जेपी विवि छपरा में नये कुलपति की नियुक्ति के मामले में कंसलटेशन का काम पूरा हो गया. माना जा रहा है कि दोनों विवि में नये कुलपति के नाम पर सरकार ने अपनी सहमति दे दी है. कंसलटेशन पर राजभवन सहमत हुआ तो एक से दो दिनों में नये कुलपतियों के नाम घोषित कर दिये जायेंगे. सूत्र बताते हैं कि बैठक में कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि दरभंगा और मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विवि पटना में कुलपति नियुक्ति के लिए बनी सर्च कमेटी को रद्द कर दोबारा इसके गठन की सहमति बनी है. जानकारी के मुताबिक दोनों विवि के लिए बनी सर्च कमेटी में वे लोग भी शामिल थे, जिन्होंने किसी अन्य विवि में कुलपति पद के लिए अावेदन किया है.
गौरतलब है कि राजभवन की ओर से कुलपतियों की नियुक्ति के लिए सक्षम व्यक्तियों से आवेदन मांगे गये हैं. सक्षम आवेदनकर्ताओं से साक्षात्कार के लिए राजभवन ने चार जनवरी को सभी विश्वविद्यालयों के लिए अलग-अलग सर्च कमेटी गठित कर दी है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री की राज्यपाल से मुलाकात को इस संदर्भ में भी देखा जा रहा है. हालांकि, राजभवन की ओर से जारी बयान में मुख्यमंत्री और राज्यपाल की मुलाकात को शिष्टाचार भेंट कहा गया है.
