पूर्व मंत्री तरुण के निधन पर सीएम ने शोक जताया

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र प्रसाद तरुण के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. उनके अंतिम संस्कार में सरकार की तरफ से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 7:13 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र प्रसाद तरुण के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. उनके अंतिम संस्कार में सरकार की तरफ से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक प्रख्यात राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भी पूर्व शिक्षा सुरेंद्र प्रसाद तरुण के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि वे साहसी कर्मठ और जुझारू राजनैतिक कार्यकर्ता थे.
राजद सुप्रीमो ने भी जताया शोक
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पूर्व शिक्षामंत्री सुरेंद्र कुमार तरुण की असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया है.शोक प्रकट करने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ तनवीर हसन, विधायक भोला यादव, प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव, मदन शर्मा आदि शामिल थे.