नोटबंदी पर तेजस्वी का PM मोदी पर बड़ा हमला, किया ऐसा ट्वीट

पटना : नोटबंदी को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 के नोटों की बंदी के बाद कराये गये सर्वे पर सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट किया है. तेजस्वी ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 25, 2016 11:41 AM

पटना : नोटबंदी को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 के नोटों की बंदी के बाद कराये गये सर्वे पर सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट किया है. तेजस्वी ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा है कि पीएम ने जो सर्वे कराया है वह सेल्फी सर्वे है. तेजस्वी ने ट्वीट में कहा है कि खुद ही प्लेयर, अंपायर, रेफरी सबकुछ खुद ही. सर तुस्सी ग्रेट हो. नोटबंदी को लेकर जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को सपोर्ट किया है वहीं दूसरी ओर सरकार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पीएम पर हमलावर बने हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने भी पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कई सवाल खड़े किये हैं वहीं दूसरी ओर राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने नोटबंदी पर जदयू के नीति की आलोचना की है. राजद के विधायक द्वारा जदयू पर दोहरी राजनीति का आरोप लगाया गया है. राजद विधायक द्वारा मीडिया को बयान देकर यह सवाल खड़ा किया गया है कि जदयू आखिर दोहरी नीति पर क्यों चल रही है. विधायक ने महागंठबंधन को एक नीति पर चलने की सलाह दी है.

Next Article

Exit mobile version