तेजस्वी का अधिकारियों को सख्त निर्देश, गुणवत्तापूर्ण सड़कों हो निर्माण

पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव को लेकर हो रहे सड़कों का निर्माण काम गुणवत्ता व समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने सड़कों के निर्माण व मरम्मत की समीक्षा की. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकाश पर्व पर देश-विदेश से श्रद्धालु पटना आयेंगे. राज्य की छवि को ध्यान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 26, 2016 11:28 PM

पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव को लेकर हो रहे सड़कों का निर्माण काम गुणवत्ता व समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने सड़कों के निर्माण व मरम्मत की समीक्षा की. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकाश पर्व पर देश-विदेश से श्रद्धालु पटना आयेंगे. राज्य की छवि को ध्यान में रखते हुए सड़काें के निर्माण का काम होना चाहिए. आनेवाले लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए सड़कों का आवागमन ठीक कर उसे अवरोध मुक्त बनाया जाये. सड़कों का निर्माण नवंबर तक पूरा किया जाये.

प्रकाश पर्व को लेकर पटना सिटी सहित आसपास के इलाके में 29 सड़कों का निर्माण व मरम्मत हो रहा है. उपमुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की. समीक्षा में पथ निर्माण विभाग के परामर्शी सुधीर कुमार, सचिव पंकज कुमार व पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल सहित विभाग के वरीय अधिकारियों ने भाग लिया. उपमुख्यमंत्री ने अशोक राज पथ के महेंद्रु से दीदारगंज रोड में विशेष मरम्मती कार्य को 16 नवंबर तक पूरा करने के लिए कहा है. उपमुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह पथ का निर्माण कार्य अक्टूबर तक पूरा हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version