लालू ने कहा- शहाबुद्दीन की बातों से नीतीश को तकलीफ नहीं

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने गंठबंधन के नेताओं को बयानबाजी से बचने की सलाह दी है. पार्टी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान पर जदयू नेताओं की नसीहत पर राजद अध्यक्ष ने कहा कि सभी नेताओं को बयानबाजी से बचना चाहिए. दिल्ली में रहे लालू प्रसाद ने प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 7:55 PM

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने गंठबंधन के नेताओं को बयानबाजी से बचने की सलाह दी है. पार्टी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान पर जदयू नेताओं की नसीहत पर राजद अध्यक्ष ने कहा कि सभी नेताओं को बयानबाजी से बचना चाहिए. दिल्ली में रहे लालू प्रसाद ने प्रभात खबर से दूरभाष पर बातचीत में कहा कि गंठबंधन में सभी नेता हैं. बयानों को बेवजह तूल दिया जा रहा है. गंठबंधन के नेताओं को इससे बचने की नसीहत देते हुए लालू ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतें बिहार की कुरसी की ओर ललचायी नजरों से देख रही है.

उन्होंने कहा कि किसी को ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे भाजपा मजबूत हो. इधर, समाचार एजेंसी एएनआइ ने खबर दी है कि लालू प्रसाद ने कहा कि शाहबुद्दीन की बातों से नीतीश कुमार को तकलीफ नहीं हुई है. उन्होंने तो सिर्फ यही कहा कि लालू हमारे नेता हैं. कहा है कि शहाबुद्दीन ने ऐसी कोई बात नहीं कही है कि जिससे नीतीश कुमार को तकलीफ हो. सोमवार को एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन ने कहा है कि लालू जी हमारे नेता हैं.