शहाबुद्दीन के बयान पर बोले नीतीश, सभी पर प्रतिक्रिया देने के लिए मुझे नहीं मिला है मैंडेड

पटना : बिहारकेभागलपुर जेलसे रिहाहोने के बाद पूर्वराजद सांसद मो. शहाबुद्दीन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नीतीशकुमारने आज कहा कि सभी परप्रतिक्रिया देने के लिए मुझे मैंडेड नहीं मिलाहै. मीडिया को सलाह देते हुए सीएमनीतीशनेकहा कि आप लोग भी अपना समय और स्पेस जाया कर रहे. दुनिया को मालूम है बिहार की जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 7:50 AM

पटना : बिहारकेभागलपुर जेलसे रिहाहोने के बाद पूर्वराजद सांसद मो. शहाबुद्दीन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नीतीशकुमारने आज कहा कि सभी परप्रतिक्रिया देने के लिए मुझे मैंडेड नहीं मिलाहै. मीडिया को सलाह देते हुए सीएमनीतीशनेकहा कि आप लोग भी अपना समय और स्पेस जाया कर रहे. दुनिया को मालूम है बिहार की जनता का क्या मैंडेड है. हम जनता के दिये मैंडेड पर चले या कोई आदमी कुछ बोल रहा है उस पर ध्यान दें.उन्होंने कहा कि इन सब बातों पर मैंने कभी ध्यान नहीं दियाऔर इन बातों का कोई महत्व नहीं देता.

कानूनने अपना कामकिया : नीतीश

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीशकुमार ने शनिवार को कहाथा कि राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने का मामला इतना बड़ा नहीं है, इस पर ज्यादा चर्चा की जाये. उन्होंने कहा कि कानून ने अपना काम किया है. अगर किसी को ज्यूडिसियरी पर बोलने का मन करता है तो उस पर मैं क्या कह सकता हूं, यह कानूनी मामला है और कानून ने अपना काम किया है. यह कहना कि सही तरीके से सरकार ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया तो यह गलत होगा.

बेरोजगार हो गये है सुशील मोदी, उनको बोलने की आदत
सीएम नीतिश ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा शहाबुद्दीन को लेकर दिये गये बयान पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी बेरोजगार हो गये है. उनको बोलने की आदत है. गैर जिम्मेदार तरीके से वे अपनी बातें बोलते है, जिनकी बातों को मैं ज्यादा तवज्जो भी नहीं देना चाहता और उनका न तो बयान देखता हूं और न ही पढ़ता हूं, इस कारण से वे अपनी रोजी रोटी चलाने में लगे हुए हैं.