बिहार के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पटना पहुंचेंगे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी

पटना : भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. राष्ट्रपति बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. पत्र सूचना कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति 27 अगस्‍त, 2016 को नालंदाविश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे और राजगीर, नालंदा, बिहार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 6:02 PM

पटना : भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. राष्ट्रपति बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. पत्र सूचना कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति 27 अगस्‍त, 2016 को नालंदाविश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे और राजगीर, नालंदा, बिहार में इसके परिसर की आधारशिला रखेंगे. वे उसी दिन बंगलौर, कर्नाटक में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा दो अरब लोगों को भोजन प्रदान करने के सिलसिले में आयोजित कार्यक्रम की में भी हिस्‍सा लेंगे. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम सात बजे राष्ट्रपति पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. 27 अगस्त को वे 11 बजे राजगीर पहुंचेंगे.

नालंदा में राष्ट्रपति 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी कार्यक्रम में भाग ले सकती हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राजधानी पटना सहित नालंदा में तैयारियां पूरे जोर पर है. पटना एयरपोर्ट के आस पास बैरिकेडिंग कर दी गयी है और सुरक्षा की व्यापक तैयारी की गयी है.