लालू के दबाव का असर, बिहार में ताड़ी पर से हटा प्रतिबंध

पटना : बिहार में अब ताड़ी पीने पर प्रतिबंध नहीं होगा. अपने नये शराबबंदी कानून में ताड़ी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने वाली नीतीश सरकार ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में ताड़ी फ्री रहेगी. उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने बकायदा इसका एलान करते हुए इसकी पुष्टि की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 2:23 PM

पटना : बिहार में अब ताड़ी पीने पर प्रतिबंध नहीं होगा. अपने नये शराबबंदी कानून में ताड़ी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने वाली नीतीश सरकार ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में ताड़ी फ्री रहेगी. उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने बकायदा इसका एलान करते हुए इसकी पुष्टि की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि महागंठबंधन के मुख्य घटक दल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का लगातार सरकार पर ताड़ी फ्री करने का दबाव था. सरकार ने लालू की सलाह मानते हुए प्रदेश में ताड़ी पर से प्रतिबंध हटा लिया है.

नये कानून में ताड़ी पर था प्रतिबंध

गौरतलब हो कि इससे पहले भी लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि ताड़ी पर प्रतिबंध नहीं लगेगा. हालांकि नये कानून में ताड़ी को देशी शराब करार दिया गया था. इस कानून के मुताबिक ताड़ के पेड़ से ताड़ी निकालना और उसमें छेद करना भी अपराध हो गया था. इसके लिये बकायदा सजा का भी प्रावधान किया गया था. शुक्रवार को देर शाम हुई महागंठबंधन की बैठक में भी ताड़ी फ्री करने की बात लालू ने कही थी.

राजद विधायकों ने भी किया था नये कानून का विरोध

जानकारी के मुताबिक महागंठबंधन की बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के कई विधायकों ने नये कानून को लेकर सरकार की आलोचना की जिसके बाद यह फैसला लिया गया. वैसे निष्कर्ष के तौर पर यह बात मीडिया के द्वारा सामने आ रही है कि आखिरकार लालू प्रसाद यादव का दबाव काम कर गया. लालू ने पहले अपने जमाने के ताड़ी को लेकर बने कानून का हवाला देते हुए उसके पालन की बात कही थी.