अपराधियों के दबाव में है बिहार पुलिस : मोदी

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार जहां लालू प्रसाद के दबाव में हैं तो वहीं उनकी पुलिस अपराधियों के दबाव में काम कर रही है. लालू के दबाव के कारण ही भागलपुर जेल से राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 6:49 AM
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार जहां लालू प्रसाद के दबाव में हैं तो वहीं उनकी पुलिस अपराधियों के दबाव में काम कर रही है.
लालू के दबाव के कारण ही भागलपुर जेल से राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को इलाज के बहाने दिल्ली एम्स में स्थानांतरित किया गया है. ताकि वह आराम से रह कर वह दरबार लगा सके. पत्रकार राजदेव हत्याकांड में शक के दायरे में आने के बावजूद अब तक मो. शहाबुद्दीन से पुलिस पूछताछ की हिम्मत नहीं जुटा पाई है..
बिहार में लोकतंत्र के चारों स्तंभ खतरे में: डॉ प्रेम कुमार
विस में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश के शासनकाल में विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका व चौथे स्तंभ पत्रकारिता पर अपराधियों के हमलों से लोकतंत्र खतरे में पड़ चुकी है.
भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद, डा. संजय मयूख एवं प्रदेश महामंत्री डा. सूरज नंदन कुशवाहा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी से मुलाकात की.
एवं केंद्र प्रायोजित योजनाओं में केंद्र सरकार के त्वरित पहल के लिए उन्हें बधाई दी.भाजपा नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार के मंत्रियों ने कहा कि अभी आने वाले दिनों में और जनोपयोगी योजनाओं को बिहार में कार्यान्वित किया जायेगा.