School Closed: बिहार के एक और जिले में स्कूल हुआ बंद, डीएम ने आंगनबाड़ी केद्रों को लेकर भी दिया आदेश

School Closed: बिहार में ठंड को लेकर कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया जा रहा है. इस बीच अररिया जिले में भी निजी और सरकारी स्कूलों को 2 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को 2 घंटे के लिये खोले जाने का निर्देश है.

By Preeti Dayal | December 30, 2025 12:24 PM

School Closed: बिहार के अलग-अलग जिलों में भीषण ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है. ऐसे में अब अररिया जिले में सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. डीएम के आदेश के मुताबिक, जिले में 2 जनवरी तक क्लास 8 तक सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है. छोटे-छोटे बच्चों और छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव ना पड़े, इसे लेकर यह आदेश जारी किया गया है.

आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर दिया ये आदेश

अररिया के डीएम विनोद दूहन की माने तो, 8वीं के बाद के क्लास की शैक्षणिक गतिविधियां 11 बजे से दोपहर के 3 बजे तक संचालित होंगी. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को दो घंटे के लिये खोले जाने का आदेश दिया गया. दरअसल, आंगनबाड़ी केन्द्र बच्चों को गर्म खाना देने के लिये दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक खोले जायेंगे.

विद्यार्थियों की सहूलियत को देखते हुए लिया फैसला

डीएम के आदेश के मुताबिक, यह आदेश सिर्फ शैक्षणिक गतिविधियों के लिये है. प्रशासनिक कार्य पहले की तरह ही जारी रहेंगे. इस तरह से कंपकंपी वाली ठंड के बीच विद्यार्थियों की सहूलियत को देखते हुए खास निर्णय माना जा रहा है. मालूम हो, कई जिलों में दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं रह रहा. स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई खतरा ना हो, इसे देखते हुए बंद रखने का आदेश दिया गया है.

3 जनवरी तक के लिये चेतावनी

बिहार इस वक्त भीषण शीतलहर, घने कोहरे और कोल्ड-डे जैसी परिस्थितियों से जूझ रहा है. IMD पटना ने राज्य में मौसम चेतावनी को 3 जनवरी तक बढ़ा दिया है. नववर्ष की शुरुआत भी धूप के बिना होने की आशंका है. तापमान में मामूली बढ़ोतरी की संभावना जरूर जताई गई है, लेकिन कोहरे और ठंडी हवाओं से फिलहाल राहत के संकेत कमजोर हैं.

Also Read: Bihar Bhumi: ‘सरकारी जमीन किसी सूरत में नहीं हड़पी जा सकती’, विजय सिन्हा ने अधिकारियों को फिर दी चेतावनी