यात्रियों को रेलवे की सौगात, बिहार के इन स्टेशनों से चलेंगी 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
Puja Special Trains: दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने उन्हें बड़ी राहत दी है. इस कड़ी में रेलवे ने आठ जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. जबकि, गया और मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चल रही दो जोड़ी ट्रेनों की अवधि विस्तार की गई है.
Puja Special Trains: दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने उन्हें बड़ी राहत दी है. इस कड़ी में रेलवे ने आठ जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. जबकि, गया और मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चल रही दो जोड़ी ट्रेनों की अवधि विस्तार की गई है. रेलवे के इस फैसले से लोगों के लिए दिल्ली, मुंबई, गुजरात और नागपुर तक की यात्रा बहुत आसान हो जाएगी.
इन रूटों में मिलेगी सेवा
पूर्व मध्य रेल के अनुसार राजगीर-आनंद विहार, गया-दिल्ली, धनबाद-दिल्ली, लोकमान्य तिलक-मुजफ्फरपुर, सीएसएमटी-आसनसोल, राजकोट-बरौनी, साबरमती–पटना और इतवारी-जयनगर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.
अक्टूबर और नवंबर के बीच होगा संचालन
इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन अक्टूबर और नवंबर के बीच सप्ताह के अलग-अलग दिनों में किया जाएगा. इनमें से ज्यादातर ट्रेनें पटना, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, बरौनी, गया, धनबाद और समस्तीपुर होकर गुजरेंगी. इससे बिहार के यात्रियों को सीधी सुविधा का लाभ मिलेगा.
बढ़ी ट्रेनों की परिचालन अवधि
वहीं, गया-आनंद विहार और मुजफ्फरपुर-आनंद विहार के बीच चल रही स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी एक महीने तक बढ़ा दिया गया है. अब गया से 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को ट्रेन चलेगी. जबकि मुजफ्फरपुर से 11 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और बुधवार को ट्रेन चलेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सुगम होगी यात्रा
जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों में सभी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को त्योहारों में सीट मिलने की परेशानी ना हो और उनकी यात्रा सुगम हो. बता दें कि त्योहारी सीजन के दौरान भारी संख्या में लोग अन्य राज्यों से बिहार आते हैं. इस दौरान उन्हें ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने की समस्या रहती है. इस समस्या को देखते हुए प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रोनों को चलाने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें: तीन महीने तक कैंसिल रहेंगी 16 ट्रेनें, बिहार के यात्रियों की भी बढ़ेगी परेशानी
