सावधान ! बिहार में जारी रहेगा हीट वेव का कहर, अभी गर्म हवाओं से निजात नहीं
पटना : बिहार में तापमान में आंशिक कमी आने के बावजूद आज भी राज्य में भीषण गरमी और लू की तपिश का कहर जारी रहा.पटना स्थित भारत मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हवा में कम आद्रता और सूखे आकाश के कारण लू की तपिश अगले 24 घंटे तक जारी रहेगी.... तापमान में गिरावट […]
पटना : बिहार में तापमान में आंशिक कमी आने के बावजूद आज भी राज्य में भीषण गरमी और लू की तपिश का कहर जारी रहा.पटना स्थित भारत मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हवा में कम आद्रता और सूखे आकाश के कारण लू की तपिश अगले 24 घंटे तक जारी रहेगी.
तापमान में गिरावट की संभावना नहीं
बिहार की राजधानी पटना और गया जिले के अधिकतम तापमान में आंशिक गिरवाट आने के साथ आज भी ये दोनों जिले प्रदेश के सबसे अधिक तापमान वाले जिले रहे. पटना का आज का तापमान जहां 41.1 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं यह कल 43.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। प्रदेश के गया जिला में आज अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि कल यहां का भी तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था.
भागलपुर और पूर्णिया भी चपेट में
वहीं भागलपुर जिला का अधिकतम तापमान आज 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि कल यह 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. पूर्णिया जिले का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि कल यह 38.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था.
