जमीन से महज पांच किमी ऊपर छाये बादलों ने दी गरमी से राहत, पांच डिग्री गिरा पारा

पटना: बादलों के छाने से बिहार के लोगों को रविवार को भीषण गरमी से राहत मिली. अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बदलाव के पीछ दो कारण है. पहला कारण तो यह है कि अभी बिहार के ऊपर से पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है. दूसरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 1:51 AM
पटना: बादलों के छाने से बिहार के लोगों को रविवार को भीषण गरमी से राहत मिली. अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बदलाव के पीछ दो कारण है. पहला कारण तो यह है कि अभी बिहार के ऊपर से पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है. दूसरा कारण झारखंड और बंगाल बॉर्डर पर कम दबाव का क्षेत्र बनना है.

जब कहीं कम दबाव का क्षेत्र बनता है, तो उसके चारों ओर अधिक दबाव एक्टिव होता है. ऐसे में बारिश और आंधी की संभावना बढ़ जाती है. यह बदलाव मंगलवार तक कायम रह सकता है. लोगों को गरमी से राहत मिलेगी और राजधानी सहित बिहार के सभी जिलों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है.

पटना का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री पर
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रविवार को दिन में बादल जमीन से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर थे. इसी वजह से गरमी महसूस नहीं हुई. बादल दोपहर में कुछ समय के लिए सूर्य की किरणों को नहीं रोक पाये . शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री था और गया का 43.7 डिग्री. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 35.1 व गया का 40.7 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना, पूर्णिया, भागलपुर, किशनगंज, गया में बारिश होने की संभावना है. अभी तक विक्षोभ की रफ्तार व कम दबाव का क्षेत्र इतना प्रभावी नहीं है कि बहुत तेज बारिश हो.
तापमान
शहर 14/4 15/4 16/4 17/4
पटना 41.5 42.4 40.2 35.1
गया 42.1 43.1 43.6 40.7
पूर्णिया 40.0 36.0 34.8 29.7अगले दो िदन तक आसमान रहेगा साफ
झारखंड व बंगाल बॉर्डर पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण से ही रविवार को अचानक अधिकतम तापमान गिरा है. .
आरके गिरि, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र