मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीरमणि अवार्ड से सम्मानित
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पेरियार इंटरनेशनल शिकागो (यूएसए) की ओर से सामाजिक न्याय के लिए 2015 के वीरमणि अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बिहार विधान परिषद के सभागार मेंशनिवार को आयोजित एक समारोह के दौरानसीएम नीतीश को शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया. […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पेरियार इंटरनेशनल शिकागो (यूएसए) की ओर से सामाजिक न्याय के लिए 2015 के वीरमणि अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बिहार विधान परिषद के सभागार मेंशनिवार को आयोजित एक समारोह के दौरानसीएम नीतीश को शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया. सामाजिक न्याय के लिए प्राप्त की गयी इस राशि को नीतीश ने मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की.
परियार इंटरनेशनल अवार्ड समिति के अध्यक्ष डाॅ. लक्ष्मण तमिलजी और द्रविड कडगम के अध्यक्ष डाॅ. के वीरमणि इस पुरस्कार के चयन समिति के सदस्य हैं. अपने अध्यक्षीय भाषण में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें वे संकल्प पुरुष के रूप में देखते हैं और नतीजतन विकास हो ही जाता है.
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सामाजिक न्याय के पुरोधा हैं. न्याय के साथ विकास की अवधारणा को चरितार्थ कर उन्होंने समावेशी विकास का मार्ग प्रशस्त किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत पेरियार की तरह बिहार राज्य को एक नयी दिशा देने का काम किया है. समाज के दलित, महादलित, पिछड़े, अत्यंत पिछड़े, अकलियत एवं अन्य कमजोर वर्गों को पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण देकर राजनीति की मुख्य धारा में लाने के साथ ही उन्होंने सामाजिक शैक्षिक एवं सांस्कृतिक उत्थान की नयी इबारत लिखी है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेरियार इंटरनेशनल संस्था के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे अपनी ऊर्जा बोलने की बजाय काम में लगाते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के पिछड़े दलित वंचितों को आरक्षण की सुविधा मिलनी चाहिए. कार्यक्रम को भाकपा के डी. राजा, सांसद केसी त्यागी, उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य डाॅ. अयूब, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी सहित कई गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया.
