बंगाल और यूपी के टैरिफ की करें स्टडी

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से गांव में गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नाॅर्थ व साउथ बिहार वितरण कंपनियों को अपने काम की दक्षता बढ़ाने की जरूरत है. ग्रामीण विद्युतीकरण का काम चरणबद्ध तरीके से समय सीमा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 6:57 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से गांव में गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नाॅर्थ व साउथ बिहार वितरण कंपनियों को अपने काम की दक्षता बढ़ाने की जरूरत है. ग्रामीण विद्युतीकरण का काम चरणबद्ध तरीके से समय सीमा के अंदर पूरा होना चाहिए. उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों को पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश में विभिन्न कोटि के उपभोक्ताओं पर लागू टैरिफ का अध्ययन करने का निदेश दिया.
उसके अनुसार बिहार के परिप्रेक्ष्य में एक खाका तैयार कर राज्य की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर एक नीति निर्धारित करते हुए आगे की कार्रवाई की जाये. सात निश्चय के तहत घर-घर बिजली कनेक्शन देने की प्रगति की समीक्षा की.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि योजना के तहत लाभार्थियों के चयन हेतु सर्वेक्षण का काम बिना किसी गड़बड़ी के काराया जाये. लाभुक को समय सीमा में बिजली का कनेक्शन मिलना चाहिए. समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार व मनीष कुमार वर्मा, ऊर्जा सचिव प्रत्यय अमृत, ऊर्जा सलाहकार पी के राय व वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.