बिहार में ताड़ी पर प्रतिबंध पर बोले लालू प्रसाद यादव, पढ़ें

पटना : बिहार में ग्रामीण इलाके में पूर्ण शराबबंदी के बाद राज्य सरकार के ताड़ी पर भी प्रतिबंध लगाये जाने के बारे में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि सरकार इसको देखेगी. शराबबंदी के बाद अधिक नशा के लिए ताड़ी में ताड़ी में रासायनियक पदार्थ मिलाकर उसकी बिक्री किये जाने की आशंका है, इसलिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 8:58 AM

पटना : बिहार में ग्रामीण इलाके में पूर्ण शराबबंदी के बाद राज्य सरकार के ताड़ी पर भी प्रतिबंध लगाये जाने के बारे में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि सरकार इसको देखेगी. शराबबंदी के बाद अधिक नशा के लिए ताड़ी में ताड़ी में रासायनियक पदार्थ मिलाकर उसकी बिक्री किये जाने की आशंका है, इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा है इसका क्या उपाय है.

पूर्ण शराबबंदी हो

लालू प्रसाद यादव ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि शराबबंदी पूर्ण होनी चाहिए. उनसे यह पूछे जाने पर कि अपने कार्यकाल में उन्होंने ताड़ी को कर मुक्त कर दिया था, इस पर लालू ने कहा कि सरकार ने शराबबंदी का निर्णय लिया है और राजद का रुख है कि पूर्ण शराबबंदी होना चाहिए. इसके दायरे में जो भी आये. चाहे वह ताड़ी या कोई भी नशा हो.

जनता ने दिया समर्थन-लालू

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने शराबबंदी को एक आंदोलन के तौर पर स्वीकार किया है. इससे स्वास्थ्य खराब होता है. मजदूर तबका और गांव के लोग इससे अधिक पीड़ित थे और कानून व्यवस्था पर भी इसका असर पड़ता था.

ताड़ी बेचने पर लगा है प्रतिबंध

गौरतलब हो कि शराब बंदी के बाद सरकार को खबर मिली की ताड़ी में शराब मिलाकर पिलाने का सिलसिला चल पड़ा है. साथ ही ताड़ी में कई नशे की सामग्री मिलाकर पिलायी जा रही है. उसके बाद सरकार ने शनिवार को ताड़ी की सार्वजनिक बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है जिसे लेकर अब राजनीति शुरू हो गयी है. पूर्व सीएम मांझी ने इसे एक खास समुदाय को परेशान करने की बात कहकर एक नयी बात छेड़ दी थी.