कुम्हरार में होगा पटना सदर ब्लॉक ऑफिस

कवायद. 14 करोड़ से बनेगा भवन जिलाधिकारी ने पटना सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कुम्हरार स्थित प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया और कार्यपालक अभियंता को जल्द टेंडर प्रकाशित कराने का आदेश दिया पटना : अब पटना सदर ब्लॉक और अंचल का ऑफिस कुम्हरार में बनेगा. इसी परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 7:21 AM
कवायद. 14 करोड़ से बनेगा भवन
जिलाधिकारी ने पटना सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कुम्हरार स्थित प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया और कार्यपालक अभियंता को जल्द टेंडर प्रकाशित कराने का आदेश दिया
पटना : अब पटना सदर ब्लॉक और अंचल का ऑफिस कुम्हरार में बनेगा. इसी परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी के साथ-साथ सभी कर्मियों के लिए आवास भी बनाये जायेंगे. तीन एकड़ से ज्यादा के क्षेत्रफल में भवन बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है. अब टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्द ही इस पर नयी बिल्डिंग बनायी जायेगी.
डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को इस सिलसिले में कुम्हरार मौजा स्थित प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया. कुम्हरार मौजा अंतर्गत 3 एकड़ 22 डिसमिल में पटना सदर प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण होगा. भवन निर्माण विभाग, पटना सिटी अंचल के कार्यपालक अभियंता ने भवन बनाने के लिए 13 करोड़, 89 लाख रुपये का प्राक्कलन तैयार कर लिया है. डीएम ने बताया कि भवन निर्माण से संबंधित निविदा की औपचारिकताएं जल्दी पूरी होगी इसके बाद समय सीमा के अंदर भवन का निर्माण कार्य पूर्ण किया जायेगा.
आदर्श प्रखंड भवन के रूप में जाना जायेगा : पटना सदर प्रखंड भवन को आदर्श प्रखंड के रूप में निर्मित कराया जायेगा. प्रस्तावित भवन में प्रखंड स्तरीय अन्य कार्यालयों के साथ-साथ आरटीपीएस काउंटर को विशेष रूप से लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया जायेगा, जिसमें सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं रहेंगी. डीएम ने निरीक्षण के क्रम में सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया ताकि अतिक्रमण की कोई भी संभावना न बने.
डीडीसी कार्य की प्रगति की रोज करेंगे समीक्षा: उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सभी गतिविधियों की रोज समीक्षा करेंगे, ताकि गुणवत्ता के साथ भवन का निर्माण कार्य पूरा हो सके. पटना सदर प्रखंड भवन के निर्माण से आम लोगों को काफी सहूलियत होगी. पटना सिटी क्षेत्र के लोगों के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचना भी काफी आसान होगा. प्रस्तावित कार्यालय में पार्किंग की समुचित व्यवस्था होगी ताकि आसपास किसी तरह की जाम की समस्या न हो.