गोपाल मंडल व गंगेश्वर जदयू से हुए निलंबित

पटना : जदयू ने आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में मंगलवार को अपने विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल और विधान पार्षद राणा गंगेश्वर को पार्टी से निलंबित कर दिया. भागलपुर जिले की गोपालपुर सीट से पांचवीं बार निर्वाचित गोपाल मंडल को अनिश्चित काल तक के लिए जदयू से निलंबित किया गया है. उन्हें नोटिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 7:18 AM
पटना : जदयू ने आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में मंगलवार को अपने विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल और विधान पार्षद राणा गंगेश्वर को पार्टी से निलंबित कर दिया. भागलपुर जिले की गोपालपुर सीट से पांचवीं बार निर्वाचित गोपाल मंडल को अनिश्चित काल तक के लिए जदयू से निलंबित किया गया है.
उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है. गोपाल मंडल पहले भी अमर्यादित टिप्पणी के लिए चर्चा में रहे हैं. रविवार की रात नवगछिया में कवि सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मैं हत्या की राजनीति से अपने को रोक नहीं पाऊंगा. साथ शराबबंदी के निर्णय को गलत करार दिया था. उनके बयान को पार्टी ने गंभीरता से लिया.
मंगलवार को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए. कोर कमेटी ने गोपाल मंडल को तत्काल बाहर का रास्ता दिखाने का निर्णय लिया.
पार्टी प्रवक्ता डाॅ अजय आलोक ने कहा कि इस तरह के बयान को पार्टी कभी बरदाश्त नहीं करेगी. उन्होंने बताया कि कोर कमेटी की बैठक में विधान पार्षद राणा गंगेश्वर को राष्ट्रगान का विरोध करने के आरोप में पार्टी से निलंबित किया गया है. समस्तीपुर से आनेवाले गंगेश्वर ने समस्तीपुर की एक सभा में मंगलवार को राष्ट्रगान की एक पंक्ति ‘भारत भाग्य विधाता’ पर सवाल उठाया था.
राष्ट्रगान से होती है गुलामी की तारीफ :
वह लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा से अलग होकर जदयू में शामिल हुए थे.