सुमो ने लौटाया गिफ्ट तो नीतीश ने बिहार में ‘गिफ्ट कल्चर” पर लगायी रोक

पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरानमाननीयों को दियेगये गिफ्ट को लेकर सूबे में सियासीपाराचढ़नेलगा हैतो इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे तौर पर हस्तक्षेप किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेआज विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से दिये जाने वाले इस गिफ्टकी परिपाटी को बंद करने का निर्देश दिया है. भाजपा नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 3:25 PM

पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरानमाननीयों को दियेगये गिफ्ट को लेकर सूबे में सियासीपाराचढ़नेलगा हैतो इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे तौर पर हस्तक्षेप किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेआज विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से दिये जाने वाले इस गिफ्टकी परिपाटी को बंद करने का निर्देश दिया है. भाजपा नेता सुशील मोदी एवं मंगल पांडेय की ओर से सरकारी गिफ्ट लौटाने जाने के बाद पक्ष-विपक्षकेबीच जारी आरोप-प्रत्यारोपपर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएम नीतीश नेआज इसपरिपाटीको बंद करने के लिए जरूरी निर्देश दिये हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अोर सेइसको लेकर दिये गये जरूरी निर्देश के बाद अब बजट सत्रकेदौरान विधायकों को गिफ्ट मिलना बंद हो जाएगा. गौर हो कि सोमवार को सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे विधान परिषदमें नेता प्रतिपक्ष सुशील मोदी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेयने शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों से मिले गिफ्टों को लौटा दिया. भाजपा के इन दोनों नेताओं नेप्रदेशमें शिक्षकों को पिछले कई महीने से वेतन नहीं मिलने के विरोध में ये गिफ्ट लौटाये हैं.हालांकि भाजपा के अन्य नेताओं ने अभी गिफ्ट नहीं लौटाया है.

भाजपा की ओर से गिफ्ट लौटाने की शुरुआत पर सरकार ने विपक्ष पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवीएवं सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादवसमेतजदयूएवं राजद के अन्यनेताओं ने भी भाजपा परइसमामले में राजनीतिकरने का आरोपलगातेहुए जमकरनिशानासाधा है.