बिहार में आंशिक शराबबंदी पर CM नीतीश का निर्णय अप्रैलफूल मजाक : जीतनराम मांझी
पटना : बिहार में अगले महीने से देसी शराब को बंद करने और विदेशी शराब की बिक्री जारी रखने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निर्णय लोगों के साथ अप्रैल फूल मजाक है. यह बात भाजपा की सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता जीतनराम मांझी ने आज कही.... जीतनराम मांझी ने संवाददाताओं से कहा, जिस दिन […]
पटना : बिहार में अगले महीने से देसी शराब को बंद करने और विदेशी शराब की बिक्री जारी रखने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निर्णय लोगों के साथ अप्रैल फूल मजाक है. यह बात भाजपा की सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता जीतनराम मांझी ने आज कही.
जीतनराम मांझी ने संवाददाताओं से कहा, जिस दिन नीतीश कुमार ने घोषणा की कि राज्य में एक अप्रैल से देसी शराब और मसालेदार शराब पर प्रतिबंध लगेगा लेकिन विदेशी शराब की बिक्री जारी रहेगी, उसी दिन मैंने सोचा कि नीतीश कुमार लोगों से अप्रैल फूल मजाक कर रहे हैं. शराब प्रतिबंध पर महागठबंधन सरकार के निर्णय की आलोचना करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार की दोरंगी नीति है.
कभी नीतीश कुमार के विश्वस्त रहे मांझी ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा करें चाहे वह देसी शराब हो या विदेशी ब्रांड की शराब. उन्होंने कहा, घरेलू हिंसा और बलात्कार की घटनाएं शराब के प्रभाव में ही होती हैं.
