जल्द लागू होगा नर्सिंग होम एक्ट : तेजप्रताप

पटना. स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बताया कि राज्य में जल्द ही नर्सिंग होम एक्ट लागू होगा. विभाग इस एक्ट को लागू कराने को लेकर गंभीर है. विभाग इसकीसमीक्षा कर रहा है. गरीबों को ठगनेवाले निजी नर्सिंग होम की नकेल कसी जायेगी.मालूम हो कि राज्य में नर्सिंग होम एक्ट लागू है. पर इसे प्रभावी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 7:49 AM
पटना. स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बताया कि राज्य में जल्द ही नर्सिंग होम एक्ट लागू होगा. विभाग इस एक्ट को लागू कराने को लेकर गंभीर है. विभाग इसकीसमीक्षा कर रहा है. गरीबों को ठगनेवाले निजी नर्सिंग होम की नकेल कसी जायेगी.मालूम हो कि राज्य में नर्सिंग होम एक्ट लागू है. पर इसे प्रभावी ढंग से लागू है नहीं किया जा रहा है.
नर्सिंग होम एक्ट में यह व्यवस्था की गयी है कि निजी नर्सिंग होम में एक पारदर्शी व्यवस्था कायम हो जिससे किसी मरीज को इलाज में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. हर इलाज के फीस को दर्शाना है, डाक्टरों की फीस कितनी है, किस सेवा के लिए क्या चार्ज लिया जायेगा और अस्पताल के मानकों का पालन किया जाना आवश्यक है.